Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुगाड़बाजों पर सरकार की नजर, PM मोदी ने कराया 500 बैंक शाखाओं का स्टिंग

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 02:50 PM (IST)

    बैंकों में चल रही गड़बड़ियों को जांचने के लिए मोदी सरकार ने देश में करीब 500 बैंक शाखाओं का स्टिंग करवाया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नोटबंदी के बाद बैंकों में हो रही गड़बड़ियों से निपटने के लिए पीएम मोदी ने एक बड़ा कदम उठाया है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकों में हो रही गड़बड़ियों की खबरों के बाद पीएम मोदी ने देशभर में निजी और सरकारी दोनों बैंकों की लगभग 500 बैंक शाखाओं में स्टिंग ऑपरेशन करवाया है। स्टिंग की सीडी वित्त मंत्रालय के पास पहुंच चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीडी में 8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा की गयी नोटबंदी की घोषणा के बाद से बैंक कर्मियों, दलालों, जालसाजों की मिलीभगत से पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के सबूत हैं। अभी तक इस गोरखधंधे में शामिल कई बैंक अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि कई के खिलाफ जांच चल रही है।

    पढ़ें- पीएम मोदी की राह पर चला यह देश, बड़े नोट बंद करने के दिए आदेश

    10 दिसंबर को गुजरात के डीसा में अमूल यूनिट का उद्धाटन करने के अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्टिंग के बारे में इशारा करते हुए कहा था, "देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए नोटबंदी एक महत्वपूर्ण कदम है। इन दिनों सरकार बराबर पीछे लग गई है, बैंक वाले जेल में जा रहे हैं; बड़े-बड़े गठ्ठे ले करके भागे हुए लोग जेल जा रहे हैं; चारों तरफ! उनको लगा था कि ठीक है मोदी जी 1000, 500 के बंद कर देता है, हम पिछले दरवाजे से कुछ कर लेंगे, लेकिन उनको मालूम नहीं था, मोदी ने पिछले दरवाजे पर भी कैमरे लगाए हुए हैं। ये सब के सब पकड़े जाने वाले हैं, कोई बचने वाला नहीं यहां। दो महीना, तीन महीना, छह महीना, जिन्होंने भी आठ तारीख के बाद नए पाप किए हैं, वो तो किसी हालत में बचने वाले नहीं हैं। उनको सजा भुगतनी पड़ेगी। सवा सौ करोड़ देशवासियों के सपनों को चूर-चूर करने का पाप जिन्होंने किया है वो बचने वाले नहीं हैं।"

    रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने बैंकों में चल रही गड़बड़ियों को जांचने के लिए देश के बैंकों की करीब 500 शाखाओं का स्टिंग करवाया है, जिसमें से वित्त मंत्रालय के पास स्टिंग ऑपरेशन की करीब 400 सीडी पहुंच भी चुकी हैं। सीडी में साफ पता चल रहा है कि बैंकों में पुलिस, दलाल और प्रभावशाली लोगों की सांठ-गांठ से कैसे पुराने नोट बदले जा रहे हैं।

    पढ़ें- पढ़ें- नोटबंदी का 34वां दिन : बैंकों में 3 दिन की छुट्टी, ATM में कम नहीं हो रही कतारें