Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की राह पर चला यह देश, बड़े नोट बंद करने के दिए आदेश

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 01:56 PM (IST)

    वेनेजुएला की सरकार ने 72 घंटों के भीतर देश के सबसे ऊंचे मूल्य के बैंक नोट को सिक्कों से बदलने की घोषणा की है।

    कराकस (एजेंसी)। मोदी सरकार की राह पर चलते हुए वेनेजुएला सरकार ने भी अपने देश में नोटबंदी की घोषणा की है। यहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 100 बोलिवर के नोट को बंद करने का एलान कर दिया है। इस एलान के बाद भारत की ही तरह वेनेजुएला में भी बैंकों के बाहर भारी भीड़ जमा होने लगी है और लोग नोट जमा करवाने के लिए परेशान होने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 8 नवंबर को 500 के पुराने और 1000 रुपये के नोट बंद करने का एलान कर सबको चौंका दिया था।

    पढ़ें- नोटबंदी का 34वां दिन : बैंकों में 3 दिन की छुट्टी, ATM में कम नहीं हो रही कतारें

    दरअसल आर्थिक तंगी और महंगाई की मार झेल रहे वेनेजुएला में सरकार ने बड़े मूल्य के नोट बंद करते हुए उतने ही मूल्य के सिक्के बाजार में लाने का फैसला किया है। देश के राष्ट्रपति ने रविवार को इस नोटबंदी की घोषणा करते हुए 72 घंटे के अंदर नए सिक्के जारी करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति निकोलस ने टेलीविजन पर फैसले के बाद कहा, "मैंने हवाई, समुद्री और सड़क के सभी मार्गों को बंद करने का आदेश दिया है ताकि धोखाधड़ी से एकत्रित किया गया पैसा विदेशों में ही फंसा रह जाए।"

    इसके बाद अब अगले दस दिनों में यहां के लोग 100 बोलिवर का नोट जमा कर नए सिक्के ले सकेंगे। हालांकि भारत की ही तरह वेनेजुएला में भी सरकार के इस फैसले का भारी विरोध हुआ है। रविवार को राष्ट्रपति मादुरो ने टीवी शो में कहा कि मैंने अगले 72 घंटे में 100 बोलिवर के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया है। यह कदम इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जांच में पाया गया है कि वेनेजुएला में अंतरराष्ट्रीय माफियाओं ने 100 बोलिवर के अरबों नोट छिपा रखे हैं।

    पढ़ें- BSNL- जल्द शुरू करेगा 'मोदी कैश', SBI भी योजना में शामिल

    सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से देश में लंबे समय से चली आ रही खाद्य और दूसरी बुनियादी चीजों की कमी और तस्करी की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।