Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल की मोदी सरकार, दैनिक जागरण के पोल में पास

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2015 09:31 PM (IST)

    केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्‍य में भाजपा पूरे देश में न सिर्फ इसका जश्‍न मना रही है बल्कि सरकार के एक वर्ष के काम काज का लेखा-जोखा भी सभी के सामने रख रही है। इसकी शुरुआत सोमवार को ही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा पूरे देश में न सिर्फ इसका जश्न मना रही है बल्कि सरकार के एक वर्ष के काम काज का लेखा-जोखा भी सभी के सामने रख रही है। इसकी शुरुआत सोमवार को ही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस एक वर्ष के दौरान केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरु की जिसको लेकर जनता क्या सोचती है और वह मोदी सरकार को एक साल के बाद कितना सही और गलत मानती है, इसकी पड़ताल करने के लिए ही दैनिक जागरण पिछले कुछ दिनों से पोल करवा रहा था। इस पोल में कुल 45690 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से ज्यादातर ने मोदी सरकार के कामकाज को बेहतर बताते हुए उन्हें फुल मार्क्स भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण के पोल में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और अन्य निर्णयों के बारे में पास या फेल की जानकारी मांगी गई थी। इस पोल में मोदी द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को सबसे अधिक पसंद किया गया और मोदी को फुल मार्क्स भी दिए गए। करीब 81 फीसद लोगों ने इसको सही बताते हुए मोदी सरकार को इसमें पास कर दिया वहीं महज 19 फीसद लोगों ने इसमें मोदी सरकार को फेल करार दिया है। इसके अलाव जनधन योजना को भी लोगों ने खुब पसंद किया और करीब 81 फीसद लोगों ने इसमें मोदी सरकार को पास किया, जबकि 19 फीसद ने इसमें सरकार को फेल कर दिया।

    अपनी बात किसानों तक पहुंचाने का प्रयास है 'किसान चैनल'

    मोदी सरकार की दूसरे नंबर पर अंत्योदय और स्वच्छ भारत अभियान रहा। इसको करीब 78 फीसद लोगों ने पसंद किया और 22 फीसद लोगों ने इसको नकार दिया। तीसरे नंबर पर आदर्श ग्राम योजना, कौशल विकास और मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया रही जिसे 77 फीसद लोगों ने पंसद कर मोदी को इसमें पास किया और महज 23 फीसद लोगाें ने इसमें केंद्र सरकार को फेल करार दिया। मोदी की स्मार्ट सिटी योजना जागरण पोल में पांचवें नबंर पर रही, जिसे 75 फीसद लोगों ने पसंद किया और 25 फीसद ने इसको नकार दिया। जागरण पोल में छठे नंबर पर गंगा सफाई अभियान और हाई स्पीड ट्रेन रही। इसको कुल 73 फीसद लोगों ने पसंद किया और 27 फीसद ने इसको नकार दिया।

    पढ़ें: मथुरा में पीएम मोदी ने दिया एक वर्ष का हिसाब कहा, बुरे दिन चले गए

    केंद्र सरकार के एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड