Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार के एक अौर मंत्री अाज दे सकते हैं इस्तीफा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2016 03:13 PM (IST)

    मोदी कैबिनेट में फेरबदल के बीच अाज भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्यमंत्री जीएम सिद्धेश्वरा भी इस्तीफा दे सकते हैं।

    नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के बाद मंगलवार को छह मंत्रियों को हटाया जाना था। पांच ने तो उसी दिन इस्तीफा दे दिया लेकिन छठे मंत्री कर्नाटक के जीएम सिद्धेश्वरा ने इस्तीफे के लिए वक्त मांगा था। दरअसल 5 जुलाई को ही उनका जन्मदिन था और उस दिन अपने संसदीय क्षेत्र में उन्होंने एक बड़ी रैली आयोजित की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीटीवी के खबर के मुताबिक जीएम सिद्धेश्वरा ने कहा कि वह दिल्ली आने पर इस्तीफा देंगे। वह गुरुवार को राज्य के नेताओं से विमर्श करने के बाद केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देंगे। उन्होंने बताया कि वह अपने जन्मदिन पर दिल्ली में आने में असमर्थ थे क्योंकि इस अवसर पर वह अपने समर्थकों के साथ थे।

    पढ़ेंः मोदी मंत्रिमंडल से राम शंकर कठेरिया समेत पांच की विदाई

    अब उनके इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या घटकर 77 रह जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई मंत्रियों की सूची में उनका भी नाम था। उनको भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय दिया गया था।

    मंगलवार को जिन पांच मंत्रियों को हटाया गया था उनमें निहालचंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुखभाई डी बसवा और एम के कुंडरिया शामिल हैं।

    पढ़ेंः पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में वकील, डॉक्टर और पीएचडी धारक शामिल