Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी क्षेत्र के सहयोग से बढ़ेगी विकास यात्रा: नरेंद्र मोदी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Jul 2014 08:26 PM (IST)

    रेलवे और ऊर्जा क्षेत्र हमारी विकास प्राथमिकताओं में शामिल हैं। जल्द ही इसमें आपको बदलाव नजर आएगा। निजी क्षेत्र की भागीदारी से यह बदलाव होगा। हमारा मकसद है कि विकास का लाभ आखिरी छोर तक बैठे व्यक्ति को भी मिले। अटल जी ने जिस विकास यात्रा को शुरू किया है, हम उसे आगे बढ़ाएंगे। हमारा मकसद राजनीतिक जय-पराजय का नहीं है, मैं जम्मू- कश्मीर के नागरिकों का दिल जीतना चाहता हूं।

    श्रीनगर [जागरण न्यूज नेटवर्क]। रेलवे और ऊर्जा क्षेत्र हमारी विकास प्राथमिकताओं में शामिल हैं। जल्द ही इसमें आपको बदलाव नजर आएगा। निजी क्षेत्र की भागीदारी से यह बदलाव होगा। हमारा मकसद है कि विकास का लाभ आखिरी छोर तक बैठे व्यक्ति को भी मिले। अटल जी ने जिस विकास यात्रा को शुरू किया है, हम उसे आगे बढ़ाएंगे। हमारा मकसद राजनीतिक जय-पराजय का नहीं है, मैं जम्मू- कश्मीर के नागरिकों का दिल जीतना चाहता हूं। यह कार्य विकास के माध्यम से पूरा होगा। शुक्रवार को यह बात जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। उन्होंने इस मौके पर कटड़ा में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया तो नियंत्रण रेखा के पास उड़ी में झेलम नदी पर बनी 240 मेगावाट की पनबिजली परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा, ऊर्जा क्षेत्र का आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) वाली परियोजनाओं की बड़ी आवश्यकता है। प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित विद्युत परियोजनाएं हमें वैकल्पिक ऊर्जा मुहैया कराएंगी। पड़ोसी देश भूटान ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।

    वैष्णो देवी मंदिर के पहुंचने के सिलसिले में बनाए गए कटरा रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, इससे जम्मू का विकास प्रभावित होने की चिंता नहीं की जानी चाहिए। जो सीधे कटरा आएगा, वह भी जम्मू जाए बिना नहीं मानेगा। जम्मू-कश्मीर अनेक कठिनाइयों से गुजरा है। अब हर एक की इच्छा है कि यह राज्य सुखी हो, समृद्ध बने। यहां के नौजवानों को रोजगार मिले। नई जिंदगी जीने का अवसर मिले। केंद्र सरकार इसके लिए प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

    इस मौके पर राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेलमंत्री सदानंद गौड़ा, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रभारी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

    चहुंओर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

    प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान शांति रही। अलगाववादी संगठनों ने यात्रा के मद्देनजर बंद का एलान किया था। इसलिए सुरक्षा बलों ने सभी एहतियाती कदम उठाए थे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरी घाटी और नियंत्रण रेखा पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त थे।

    पढ़ें: कितना रोमांचकारी है उधमपुर-कटरा रेल रूट

    हो जाइए तैयार! 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेन