अब फर्जी ऑडियो के जरिए मोदी पीएम उम्मीदवार घोषित
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फर्जी पोस्टर के बाद अब फर्जी ऑडियो के जरिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इस घटना से स्वयं म ...और पढ़ें

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फर्जी पोस्टर के बाद अब फर्जी ऑडियो के जरिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इस घटना से स्वयं मोदी परेशान हैं और पार्टी इसे मोदी के खिलाफ साजिश मान रही है।
पिछले दिनों दिल्ली में कई स्थानों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए थे जिससे यह संदेश गया था कि भाजपा पीएम उम्मीदवार मोदी ही हैं। इस पोस्टर में सिर्फ मोदी की तस्वीर थी, जिसे भाजपा ने अनधिकृत कहकर मामले में खत्म कर दिया। चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि एक ऑडियो ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। अमिताभ बच्चन से मिलती-जुलती आवाज वाले इस सीडी में मोदी को भाजपा का पीएम उम्मीदवार बताया गया है। पार्टी ने ऐसे कोई भी ऑडियो जारी करने से साफ इन्कार किया है। वह इसे साजिश बताकर पल्ला झाड़ रही है।
भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पोस्टर और ऑडियो की छानबीन की गई। दोनों ही फर्जी हैं। ये पार्टी से अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस हरकत के पीछे आखिर कौन है।
गौरतलब है कि भाजपा के सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में संभवत: मोदी को अधिकृत रूप से पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद उन्हें उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।