Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस पहले आंखों में धूल झोंक रही थी, अब झोंकती है मिर्च'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2014 07:47 AM (IST)

    'और किसी ने पगड़ी की इज्जत बढ़ाई हो या न बढ़ाई हो पर मैं इसकी शान अवश्य बढ़ाऊंगा।' यह वादा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लोगों से किया। रविवार को पंजाब के जगरांव में फतेह रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस और संप्रग सरकार पर हमले जारी रखे। केसरिया पगड़ी पहन कर नए अंदाज में आए मोदी बोले, केंद्र सरकार वन रैंक-वन पेंशन पर झूठ बोल कर सेना के जवानों से खिलवाड़ कर रही है।

    लुधियाना, [हरिश्चंद्र]। 'और किसी ने पगड़ी की इज्जत बढ़ाई हो या न बढ़ाई हो पर मैं इसकी शान अवश्य बढ़ाऊंगा।' यह वादा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लोगों से किया। रविवार को पंजाब के जगरांव में फतेह रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस और संप्रग सरकार पर हमले जारी रखे। केसरिया पगड़ी पहन कर नए अंदाज में आए मोदी बोले, केंद्र सरकार वन रैंक-वन पेंशन पर झूठ बोल कर सेना के जवानों से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले दस साल में यह काम क्यों नहीं किया गया। कांग्रेस अब तक लोगों की आंखों में धूल झोंक रही थी मगर अब वह एक कदम आगे बढ़ कर लोगों की आंखों में मिर्च झोंक रही है। सत्ता में आने के बाद एनडीए, नेशनल डेवलपमेंट अलायंस के तौर पर काम करेगा। उन्होंने विकास का त्रिस्तरीय मॉडल पेश करते हुए कहा कि तीन क्षेत्रों पर ध्यान देना जरूरी है। कृषि, निर्माण और सेवा क्षेत्र पर एक-एक तिहाई धन खर्च करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने सिखों की भावनाओं को जमकर सहलाया। बोले, सिख किसानों ने कच्छ आकर इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाया है उन्हें कतई उजाड़ा नहीं जाएगा। इन किसानों के मामले में जो भी अफसर गलती करेगा, वो जाएगा मगर सिख किसान कहीं नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिया कि वह जब प्रधानमंत्री बनेंगे तो लोगों को भी लगेगा कि मोदी प्रधानमंत्री हैं। वह किसी पंजे को देश के खजाने पर पड़ने नहीं देंगे।

    नशे की समस्या को भी मोदी ने छुआ और भरोसा दिलाया कि वह देश के युवाओं को नशे में तबाह नहीं होने देंगे। सीमा पार से मादक पदार्थो की तस्करी हो रही है और दिल्ली सरकार सो रही है। उन्होंने रक्षा मंत्री से अपील की कि वह सीमा पर तैनात जवानों की जवाबदेही तय करें। साथ ही नमो गुजरात का पंजाब के साथ विशेष रिश्ता जोड़ने से भी नहीं चूके। याद दिलाया कि गुरु गोबिंद सिंह के पंच प्यारों में से एक गुजरात के द्वारिका से थे। इसलिए गुजरात का पंजाब के साथ खून का रिश्ता है। यह भी याद दिलाया कि वह खुद भी पंजाब में लंबे समय तक काम कर चुके हैं।

    अकाली-भाजपा गठबंधन सामाजिक एकता का प्रतीक है और इस हिंदू-सिख एकता से कांग्रेस को पीड़ा होती है। रैली के कारण मोदी ने साथ सटे मोगा जिले के ढुढीके के लाला लाजपत राय की बात करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय को याद करने की जरूरत केवल बादल को ही पड़ी। कांग्रेस तो केवल गांधी परिवार को ही याद करती है। इसके पहले मंच पर पहुंचने पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उन्हें केसरिया पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

    बादल ने फतेह रैली को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि राजग के सत्ता में आने के बाद रेलवे बजट की तर्ज पर कृषि के लिए अलग बजट पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मोदी को भरोसा दिलाया कि पंजाब से सभी 13 लोकसभा सीटें वह उनके झोली में डालेंगे।

    सिर चढ़कर बोल रहा नमो का जादू, सर्वे में भाजपा सबसे आगे

    एक्जिट पोल में कांग्रेस हुई फिसड्डी

    लोकसभा चुनाव में दिल्ली पर कब्जा करेगी आप