Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशियाई विमान की जगह शिकार हो जाता एयर इंडिया का विमान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 01:29 PM (IST)

    यूक्रेन में मिसाइल हमले का शिकार हुए मलेशियाई यात्री विमान एमएच 17 में चालक दल समेत 295 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपो‌र्ट्स के अनुसार अगर मिसाइल दागने में आतंकियों को कुछ मिनट की देरी हो जाती तो उनका शिकार एयर इंडिया का विमान हो सकता था।

    नई दिल्ली। यूक्रेन में मिसाइल हमले का शिकार हुए मलेशियाई यात्री विमान एमएच 17 में चालक दल समेत 295 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपो‌र्ट्स के अनुसार अगर मिसाइल दागने में आतंकियों को कुछ मिनट की देरी हो जाती तो उनका शिकार एयर इंडिया का विमान हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस वक्त यह हमला हुआ, उस वक्त एयर इंडिया का एक विमान एआई-113 उससे महज 25 किमी. की दूरी पर था। सूत्रों के अनुसार यह विमान दिल्ली से बर्मिघम जा रहा था। इस विमान ने दोपहर 2 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी और हमले के वक्त वह मलेशियाई विमान से कुछ ही दूरी पर था।

    सुरक्षा के नजरिये से इंडियन एयरलाइंस के साथ-साथ अन्य एयरलाइंस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

    मलेशियाई विमान पर हमला : इस ब्रिटिश परिवार ने दे दिया मौत को धोखा

    मलेशियाई विमान पर मिसाइल हमला, चालक दल समेत 295 की मौत