Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशियाई विमान पर हमला : इस ब्रिटिश परिवार ने दे दिया मौत को धोखा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 10:44 AM (IST)

    यूक्रेन में मिसाइल हमले का शिकार हुए मलेशियाई विमान एमएच17 में जहां करीब 300 लोगों की मौत हुई है, वहीं एक ब्रिटिश जोड़ा मौत को धोखा देने में कामयाब रहा है। बैरी और इजी सिम ने इसी विमान से कुलालालंपुर जाने की योजना बनाई थी। ये एम्सटर्डम के शिपोल एयरपोर्ट भी पहुंच गए थे, लेकिन बताया गया कि विमान में कोई सीट खा

    एम्सटर्डम। यूक्रेन में मिसाइल हमले का शिकार हुए मलेशियाई विमान एमएच17 में जहां करीब 300 लोगों की मौत हुई है, वहीं एक ब्रिटिश जोड़ा मौत को धोखा देने में कामयाब रहा है।

    बैरी और इजी सिम ने इसी विमान से कुलालालंपुर जाने की योजना बनाई थी। ये एम्सटर्डम के शिपोल एयरपोर्ट भी पहुंच गए थे, लेकिन बताया गया कि विमान में कोई सीट खाली नहीं है।

    बाद में बरी और इजी ने अपनी छोटी बच्ची के साथ दूसरे विमान से यात्रा की। कुआलालंपुर पहुंचने पर इन्हें पता चला कि एमएच 17 को मिसाइल से हमला कर गिरा दिया गया है, तो इन्हें अपनी किस्मत पर भरोसा ही नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजी का कहना है कि किसी ऊपरी ताकत ने हमें बचाया है। मालूम हो, इस हादसे में मरने वालों में नौ ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं।

    पढ़ें : भारतीय विमानों को यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से गुजरने से मना किया

    पढ़ें : मलेशियाई विमान हादसे पर पुतिन ने की ओबामा से बात