Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संकट में केजरी सरकार, बिन्नी का दावा पांच एमएलए उनके साथ

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Feb 2014 05:57 PM (IST)

    नई दिल्ली। हाल ही में आप पार्टी से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी का दावा है कि आप के पांच ऐसे विधायक उनके संपर्क में हैं जो सरकार की कार्यशैली को लेकर निराश हैं तथा समर्थन वापस लेने के मूड में हैं। इसके साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार को समर्थन दे रहे दो विधायकों ने जनता से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए अल्टीमेटम दे दिया है कि या तो सरकार वादों को अगल 48 घंटों के अंदर पूरी करें या फिर वे समर्थन वापस ले लेंगे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। हाल ही में आप पार्टी से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी का दावा है कि आप के पांच ऐसे विधायक उनके संपर्क में हैं जो सरकार की कार्यशैली को लेकर निराश हैं तथा समर्थन वापस लेने के मूड में हैं। इसके साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार को समर्थन दे रहे दो विधायकों ने जनता से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए अल्टीमेटम दे दिया है कि या तो सरकार वादों को अगल 48 घंटों के अंदर पूरी करें या फिर वे समर्थन वापस ले लेंगे। अल्टीमेटम देने वाले विधायकों में जदयू के विधायक शोएब इकबाल तथा निर्दलीय विधायक शौकीन हैं। सूत्रों के अनुसार ये दोनों कुछ दिनों पहले ही 'आप' से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी के संपर्क में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: आप से निकाले गए बागी विधायक बिन्नी

    रविवार को विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि कुल पांच विधायक उनके साथ हैं और ये पांचों विधायक सोमवार दोपहर एक बजे मीडिया के सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सरकार को गिराना नहीं है। लेकिन जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है, उसी को ध्यान में रखते हुए पांचों विधायक कल फैसला लेंगे जो सबको बता दिया जाएगा।

    बिन्नी ने कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर बिजली के टैरिफ, पानी के बिल, भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच के आदेश और महिला सुरक्षा को लेकर कोई अहम कदम सरकार ने नहीं उठाए तो वे कोई ठोस फैसला ले सकते हैं। उधर, जनता दल यूनाइटेड के विधायक शोएब इकबाल ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। इकबाल ने कहा कि केजरीवाल की सरकार पूरी तरह विफल हुई है। यह पार्टी अब सत्ता की लालची हो गई है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर