गुलाम नबी आजाद की सीट पक्की हुई
पूर्व केंद्रीय स्वास्थय मंत्री गुलाम नबी आजाद शनिवार को अपने सियासी कैरियर के सबसे मुश्किल समझ्ो जा रहे इम्तिहान में पास हो गए हैं। हालांकि उनकी जीत का एलान नहीं हुआ है,लेकिन निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने अंततः उनके पक्ष में वोट डाला है।
श्रीनगर,राज्य ब्यूरो। पूर्व केंद्रीय स्वास्थय मंत्री गुलाम नबी आजाद शनिवार को अपने सियासी कैरियर के सबसे मुश्किल समझ्ो जा रहे इम्तिहान में पास हो गए हैं। हालांकि उनकी जीत का एलान नहीं हुआ है,लेकिन निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने अंततः उनके पक्ष में वोट डाला है।
इससे गुलाम नबी आजाद के पक्ष में पड़ने वाले वोटों की संख्या 30 हो जाती है। आजाद को कांग्रेस के 12, नेकां के 15 और एक माकपा का वोट मिला है( इसके अलावा उन्हें इंजीनियर रशीद और पीडीएफ प्रमुख हकीम यासीन ने भी वोट दिया है।
अगर इंजीनियर रशीद कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन न करते और भाजपा-पीडीपी के पक्ष में वोट डालते तो आजाद, लावे ओर चंद्रमोहन शर्मा के 29-29-29 वोट हो जाएंगे( ऐसी स्थिति में लॉटरी के जरिए विजेताओं का फैसला होता और जरुरी नहीं कि आजाद जीते।
अलबत्ता, अभी तक के मिले रुझानों के आधार पर जम्मू कश्मीर की कोटे की चार सीटों पर आज हुए मतदान में जो नतीजा रहेगा वह निम्नानुसार ही होगा फैयाज अहमद मीर(पीडीपी)-57 वोट(पीडीपी28, भाजपा 25, पीपुलस कांफ्रेंस 2, पवन गुप्ता आैर बाकिर रिजवी) 2 शमशेर सिंह मनहास भाजपा-57 वोट ( भाजपा 25, पीपुलस कांफ्रेंस 2,पीडीपी28, बाकिर रिजवी और पवन गुप्ता) 3 गुलाम नबी आजाद कांग्रेस-30वोट(कांग्रेस 12, नेका 15, मोहम्मद युसुफ तारीगाम, हकीम मोहम्मद यासीन, इंजीनियर रशीद) 4 नजीर अहमद लावे पीडीपी- 29 वोट (पीडीपी 28, बाकिर रिजवी) 5 चंद्र मोहन शर्मा भाजपा-28 वोट(भाजपा 25, पीपुलस कांफ्रेंस दो और पवन गुप्ता)
राज्यसभा पहुंचने की रेस से बाहर हुए भाजपा के चंद्रमोहन शर्मा
भाजपा के शमशेर सिंह और पीडीपी के दोनों उम्म्मीदवार फैंयाज अहमद और नजीर लावे भी गुलाम नबी आजाद के साथ राज्यसभा में पहुंच गए हैं। नेशनल कांफ्रेंस के दोनों उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू और नासिर असलम वानी भी हार गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।