लेफ्ट नेता सूर्यकांत मिश्रा ने सारधा घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर किया हमला
सीपीआइएम नेता सूर्यकांत मिश्रा ने सारधा घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने सारधा घोटाले में सीबीआइ जांच की प्रगति और खागरागढ़ धमाकों में एनआइए की जांच को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है। उन्होंने लगातार ट्वीट कर पीएम मोदी की नियत पर सवाल उठाए और
कोलकाता। सीपीआइएम नेता सूर्यकांत मिश्रा ने सारधा घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने सारधा घोटाले में सीबीआइ जांच की प्रगति और खागरागढ़ धमाकों में एनआइए की जांच को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है। उन्होंने लगातार ट्वीट कर पीएम मोदी की नियत पर सवाल उठाए और तृणमूल कांग्रेस को बचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नारदा स्टिंग केस को राज्यसभा आचार समिति के सामने ना पेश करके पीएम मोदी टीएमसी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
सूर्यकांत मिश्रा यही नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए यह तक कहा कि वो पिछले दो सालों से लोकसभा चुनावों की स्क्रिप्ट दोहरा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वामपंथ की ताकत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पीएम मोदी दोनों को ही चिड़चिड़ा बना दिया है और शायद इसीलिए वो बार-बार रटी रटाई बातें कह रहे हैं।
सूर्यकांत मिश्रा के पीएम मोदी से सवाल
उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि सारधा घोटाले में दोषियों के खिलाफ क्या कर्रवाई हुई है।
सीबीआइ सारधा घोटाले की जांच में कोताही क्यों बरत रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी के शीर्ष नेताओं को कौन बचा रहा है।
पिछले दो सालों में सारधा घोटाले के दोषियों को पहचना क्यों नहीं गया।
क्या इसके पीछे भाजपा-टीएमसी की मैच फिक्सिंग हुई है।
खागरागढ़ धमाके में जांच एनआइए को देने में पीएम मोदी ने सात दिनों का समय क्यों लिया।
इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि टीएमसी बम और विस्फोटक बनाने का एक केंद्र बन गई है और बम बनाने की फैक्ट्रियां सभी टीएमसी नेताओं के घरों में हैं। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता गांधी के हत्यारों और गोडसे के पुजारियों को एक इंच भी जगह नहीं देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।