Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरवाईज, गिलानी समेत सभी प्रमुख अलगाववादी नेता नजरबंद

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2016 12:35 PM (IST)

    मीरवाईज, गिलानी समेत सभी प्रमुख अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। प्रशासन के इस कार्रवाई पर अलगाववादी खेमे में निंदा की जा रही है।

    श्रीनगर, (राज्यब्यूरो)। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कटटरपंथी गुट के चेयरमैन सैय्यद अली शाह गिलानी और उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाईज मौलवी उमर फारुक समेत सभी प्रमुख अलगाववादियों को उनके घरों में नजरबंद कर दिया है। अलगाववादी खेमे ने इसकी निंदा करते हुए इसे उन्हें नमाज-ए-जुम्मा से रोकने व उनके मजहबी मामलों में हस्तक्षेप बताया है। अलबत्ता, प्रशासन ने दावा किया है कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर इन लोगों को नजरबंद रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुर्रियत नेता गिलानी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे पाक के उच्चायुक्त बासित

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि गिलानी, पीर सैफुल्ला, मोहम्मद अशरफ सहराई, गुलाम नबी सुमजी, शाहिद उल इस्लाम, नईम खान, मीरवाईज मौलवी उमर फारुक, मुख्तार अहमद समेत सभी प्रमुख अलगाववादी नेताओं को बीती रात ही उनके घरों में पुन: नजरबंद कर दिया गया। इन लोगों ने आज नमाज-ए-जुम्मा के बाद वादी में विभिन्न जगहों पर हंदवाडा मामले में विरोध प्रदर्शनों की योजना बनाई थी। इससे वादी में विधि व्यवस्था का संकट पैदा हो सकता था। इसलिए एहतियातन इन्हें नजरबंद कर लिया गया।

    यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि यह सभी प्रमुख अलगाववादी बीते शुक्रवार को भी नजरबंद रहे थे। मंगलवार को इन्हें नजरबंदी से मुक्त किया गया था।

    कश्मीर बंद, मीरवाईज नजरबंद

    गिलानी के प्रवक्ता एयाज अकबर और मीरवाईज के सलाहकार व प्रवक्ता शाहिद उल इस्लाजम ने फोन पर कहा कि इस्लाम में शुक्रवार और नमाज-ए-जुम्मा् की अहमियत सभी को पता है। लेकिन यहां कश्मीर में हम लोगों को शुक्रवार को ही नमाज अदा नहीं करने दी जाती, हम पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। यह हमारे धार्मिक मामलों में सीधा हस्तक्षेप है।