मदरसे में नाबालिग लड़कियों से रेप
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लड़कियों को इस्लामिक शिक्षा देने के लिए आवासीय सुविधा वाले एक मदरसे में मौलवी द्वारा चार नाबालिग लड़कियों के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मौलवी गुलजार अहमद भट्ट उर्फ सैयद गुलजार को गिरफ्तार कर लिया।
जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लड़कियों को इस्लामिक शिक्षा देने के लिए आवासीय सुविधा वाले एक मदरसे में मौलवी द्वारा चार नाबालिग लड़कियों के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने मौलवी गुलजार अहमद भट्ट उर्फ सैयद गुलजार को गिरफ्तार कर लिया। वह मजहबी बातों को अपने तरीके से तोड़-मरोड़ कर लड़कियों को बरगलाते हुए उन्हें अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता था।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, खुद को मौलवी और सूफी फकीर बताकर आरोपी अक्सर स्थानीय अखबारों में अपने मदरसे का विज्ञापन देते हुए लड़कियों के लिए इस्लामिक शिक्षा का दो माह का पाठ्यक्रम चलाने का दावा करता है।
वह लड़कियों को बताता था कि उसे खुदा ने खास ताकत दी हुई है। उसकी पैदाइश के लिए कई नामी सूफियों और दरवेशों ने खुदा से दुआ की थी। कुछ दिनों पहले रेप की शिकार लड़कियों ने उसके खिलाफ यौन शोषण और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सभी आरोपी सही पाए गए।
गिरफ्तार मौलवी के खिलाफ पहली बार आवाज उठाने वाले संगठन खत्म-ए-नबूवत के प्रमुख मौलवी मुहम्मद अमीन ने बताया कि गुलजार बच्चियों से कहता था कि उनके शरीर में शैतान है। उन्हें शैतान से मुक्त होने और पवित्र होने के लिए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना होगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।