Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश के मनाने पर नहीं मानीं परवीन, कहा-बहुत है भ्रष्टाचार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2014 09:40 PM (IST)

    पटना [जागरण ब्यूरो]। बिहार में समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाली परवीन अमानुल्लाह नहीं मानीं। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मान-मनौव्वल के लिए उन्हें अपने आवास एक अणे मार्ग में बुलाया था। लेकिन बहुत समझाने के बाद भी वह इस्तीफा वापस लेने पर राजी नहीं हुई। अमानुल्लाह ने कहा-'आपको धन्यवाद। फैसला वापस लेने का कोई रास्ता नहीं है।' उन्होंने मीडिया से कहा कि 'भ्रष्टाचार जोरों पर है। काम करने में दिक्कत हो रही थी। सिस्टम में सुधार, पारदर्शिता व भ्रष्टाचार शमन को और तवज्जो की दरकार है।'

    पटना [जागरण ब्यूरो]। बिहार में समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाली परवीन अमानुल्लाह नहीं मानीं। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मान-मनौव्वल के लिए उन्हें अपने आवास एक अणे मार्ग में बुलाया था। लेकिन बहुत समझाने के बाद भी वह इस्तीफा वापस लेने पर राजी नहीं हुई। अमानुल्लाह ने कहा-'आपको धन्यवाद। फैसला वापस लेने का कोई रास्ता नहीं है।' उन्होंने मीडिया से कहा कि 'भ्रष्टाचार जोरों पर है। काम करने में दिक्कत हो रही थी। सिस्टम में सुधार, पारदर्शिता व भ्रष्टाचार शमन को और तवज्जो की दरकार है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया से ही परवीन अमानुल्लाह से टेलीफोन पर बात की। तय कार्यक्रम अनुसार परवीन मुख्यमंत्री के आवास पहुंचीं। उस समय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने उनसे नाराजगी का कारण जानना चाहा। परवीन का कहना था कि वह किसी व्यक्ति से नाराज नहीं हैं। उनकी नाराजगी सिस्टम से है। आदमी में थोड़ी गड़बड़ी हो तो चलेगा, लेकिन सिस्टम गड़बड़ हो तो कुछ नहीं हो सकता है।

    पढ़ें : परवीन अमानुल्लाह ने नीतीश मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, छोड़ा जदयू

    वह मंत्री बनने के बाद से ही सिस्टम में सुधार के लिए प्रयास कर रही थीं। सुधार नहीं होने पर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। बुधवार को परवीन अमानुल्लाह ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से मिलकर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा भी उन्हें सौंप दिया।

    उल्लेखनीय है कि परवीन के पति अफजल अमानुल्लाह वरिष्ठ आइएएस अधिकारी हैं और इस समय केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात हैं

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर