परवीन अमानुल्लाह ने नीतीश मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, छोड़ा जदयू
बिहार सरकार व जदयू की व्यवस्था से नाराज होकर प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। साथ ही जदयू छोड़ने का ऐलान भी कर दिया। मंगलवार को आनन-फानन में परवीन ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस्तीफे का कारण मुख्यमंत्री को सौंपे गए
पटना। बिहार सरकार व जदयू की व्यवस्था से नाराज होकर प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। साथ ही जदयू छोड़ने का ऐलान भी कर दिया। मंगलवार को आनन-फानन में परवीन ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस्तीफे का कारण मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है लेकिन यह गोपनीय है। उधर, पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर को दिल्ली बुलाकर उनसे इस्तीफा ले लिया।
अमानुल्लाह ने पत्रकारों को बताया कि उनसे जितना बन सका जनता की बेहतरी के लिए कार्य किया। लेकिन सिस्टम में खराबी के चलते विभागीय काम प्रभावित हो रहा था। अब वह फिर से समाजसेवा के कार्यो से जुड़ेंगी। पूर्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि फिलहाल वे किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ेंगी।
बेगूसराय जिले के साहेबपुर विधानसभा से 2010 में जीत हासिल करने वाली परवीन ने लोकसभा चुनाव लड़ने से भी इन्कार नहीं किया लेकिन इसे लेकर ज्यादा स्थिति स्पष्ट नहीं की। अब नीतीश के मंत्रिमंडल की कुल संख्या 17 रह गई है। परवीन के पति वरिष्ठ आइएएस अफजल अमानुल्लाह वर्तमान में संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव पद पर तैनात हैं।
झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष को हटायाजदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर से राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंगलवार को इस्तीफा ले लिया। जबकि पीटर का कहना है कि जनाधारहीन नेताओं द्वारा विरोध किए जाने से उन्होंने इस्तीफा सौंपा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए बताया कि पीटर अपने पद का निर्वाह करने में सक्षम नहीं हो रहे थे, इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया।
शिवानंद बोले अंहकारी हैं नीतीश
जदयू में बगावत, शिवानंद बोले, नीतीश मुझे जीताना नहीं हराना चाहते हैं
पीटर की जगह पूर्व जदयू विधायक जलेश्वर महतो को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पीटर के अध्यक्ष बनने के बाद से ही महतो गुट उनके खिलाफ था। पीटर जदयू छोड़ किसी अन्य दल में शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्होंने खुलासा नहीं किया। अर्जुन मुंडा से नजदीकियों के चलते भाजपा में शामिल होने की संभावना ज्यादा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।