घुसपैठ का प्रयास, नायक शहीद व तीन जवान घायल
श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के टंगडार सेक्टर में बुधवार सुबह सीमा पार कर आए घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक नायक शहीद और तीन अन्य जवान घायल हो गए। इस दौरान घुसपैठियों की मदद के लिए सीमा पार से पाकिस्तानी सेना ने भी भारी गोलीबारी की। फिलहाल, घुसपैठियों की तलाश में सीमा पर सघन तलाशी अभियान जारी है।
श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के टंगडार सेक्टर में बुधवार सुबह सीमा पार कर आए घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक नायक शहीद और तीन अन्य जवान घायल हो गए। इस दौरान घुसपैठियों की मदद के लिए सीमा पार से पाकिस्तानी सेना ने भी भारी गोलीबारी की। फिलहाल, घुसपैठियों की तलाश में सीमा पर सघन तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, पांच से छह आतंकियों का एक दल घुसपैठ के लिए तीन दिन पहले टंगडार सेक्टर के अंतर्गत ईगल पोस्ट के पास गगलडेरी इलाके में नियंत्रण रेखा के पार स्थित लीपा घाटी के डेरा डाले हुए था। सेना को अपने तंत्र से इसकी भनक लग गई और वह पूरी सतर्क हो गई। घुसपैठिये मंगलवार देर शाम एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए, लेकिन अग्रिम इलाकों में सेना की कड़ी गश्त को देखकर वहीं छिप गए।
बुधवार सुबह पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकियों को वादी के अंदरूनी हिस्से में प्रवेश करवाने और भारतीय सेना का ध्यान बांटने के लिए अग्रिम सैन्य ठिकानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवान पाकिस्तानी सेना का मकसद भांप गए और उन्होंने जवाबी कार्रवाई नहीं की। इसका फायदा घुसपैठियों ने लिया और वह कथित तौर पर चार से पांच किलोमीटर भारतीय सीमा के भीतर आ गए। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी बंद होने के बाद जवानों ने जब तलाशी अभियान शुरू किया तो एक जगह छिपे आतंकियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी।
भारत की जवाबी कार्रवाई से आतंकियों को फंसते देख एलओसी पार से पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान सेना के चार जवान बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से 3/1 जीआर से संबंधित नायक दामोदर थापा शहीद हो गया। पाक गोलाबारी की सीधी रेंज में होने के कारण थापा को जल्द ही वहां से नहीं निकाला जा सका और इससे उनके शरीर से अत्याधिक खून बह गया था। अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, घुसपैठियों की तलाश में सीमा पर सघन तलाशी अभियान जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।