Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने लिया सत्तारूढ़ गोवा सरकार से समर्थन वापिस

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 02:11 PM (IST)

    महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गोवा सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। गोवा में आगामी 40 विधानसभा सीटों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। चुनावों की तारीखों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने सत्तारूढ़ गोवा सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया है। इसके साथ ही पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में सुदीन धवलीकर को पेश किया है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लक्ष्मीकांत पारसेकर मौजूदा समय में राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखाें की घोषणा बुधवार को की थी।

    पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2017: बज गया बिगुल, SP को लेना होगा आरपार का फैसला

    एक चरण में होगा गोवा चुनाव

    गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणा के अनुसार 11 जनवरी को नोटिफिकेशन, 18 जनवरी को नॉमिनेशन की तारीख, 19 जनवरी को स्क्रूटनी नॉमिनेशन, 21 जनवरी को नाम वापस लिया जा सकेगा। 4 फरवरी को चुनाव के बाद 11 मार्च को मतगणना में राज्य को नई सरकार मिल जाएगी।

    पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2017: एक परिणाम, कई असर; राज्यसभा की बदल जाएगी तस्वीर