Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी युवाओं से महबूबा की अपील, पत्थरबाजी से नहीं होगा भला

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 12:38 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज लोगों से हाथों में पत्थर ना उठाने की अपील की। मुफ्ती ने कहा कि छात्रों को प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।

    जम्मू, (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के छात्रों से प्रदर्शन ना करने की अपील की है। महबूबा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को कॉलेजों, यूनिवर्सिटी और आईआईटी में होना चाहिए ना कि सड़कों पर। महबूबा ने कहा कि तालीम से ही राज्य के युवाओं का भला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 'बच्चों को पत्थर फेंककर नहीं बल्कि उन्हें स्कूल और कॉलेज में रहकर अपना करियर शुरू करना चाहिए। कश्मीर में जब कभी किसी छात्र के पैरों से पुस्तक लग जाती थी तो वो उसे अपने माथे से लगा लेता था।'

    महबूबा ने आगे कहा कि 'सरकार विकास के लिए यहां काफी पैसा दे रही है। लेकिन, हमें इस फंड के लिए अपने लोगों में लगाने के लिए कड़ा प्रयास करना होगा। केंद्र सरकार द्वारा राज्य के शैक्षिक संस्थानों, बुनियादी ढांचे और विकास के लिए काफी फंड दिया गया है।'

    गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिंसा भड़क गयी थी। हिंसा में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हुए। घाटी में हिंसा के कारण 50 से ज्यादा दिनों तक कर्फ्यू भी लगा रहा।

    गृह मंत्री की अगुवाई में चार सितंबर को श्रीनगर जाएगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

    रविवार को श्रीनगर जाएगा प्रतिनिधिमंडल

    जम्मू-कश्मीर में उपद्रवी हिंसा से पैदा हुए गंभीर हालात का समाधान निकालने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4 और 5 सितंबर को श्रीनगर का दौरा करेगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में जा रहे इस दल में देश के सभी अहम दलों के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है। सरकार से मिले संकेतों के अनुसार दो दिनों में यह प्रतिनिधिदल जम्मू-कश्मीर के सभी दलों, संगठनों, बुद्धिजीवियों से लेकर उन सभी से मिलेगा जो घाटी में अमन-चैन की बहाली चाहते हैं।

    कर्फ्यू से जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को 6400 करोड़ का नुकसान