Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर : राज्यपाल से मिलीं महबूबा, सरकार बनाने पर की चर्चा

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2016 09:36 AM (IST)

    पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को भाजपा के साथ सरकार बनाने के विकल्प खुले होने के स्पष्ट संकेत दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए उन्हें आलोचना का कोई डर नहीं है।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, जम्मू । पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को भाजपा के साथ सरकार बनाने के विकल्प खुले होने के स्पष्ट संकेत दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए उन्हें आलोचना का कोई डर नहीं है। जम्मू दौरे पर आई महबूबा ने राज्यपाल एनएन वोहरा से भेंट कर राज्य में सरकार बनाने की संभावना पर चर्चा की। मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद उनकी राज्यपाल के साथ यह दूसरी बैठक थी। इससे पहले उन्होंने दो फरवरी को राज्यपाल से भेंट कर केंद्र से विश्र्वास बहाली के कदम उठाने और सरकार बनाने के लिए कुछ समय मांगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के हालात ठीक नहीं : महबूबा

    सूत्रों के अनुसार महबूबा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार के गठन को लेकर नरम रवैया दिखाते हुए स्पष्ट किया है कि भाजपा के साथ आगे बढ़ने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाएं पूरी हों। संभावना जताई जा रही है कि बीस मार्च तक राज्य में भाजपा-पीडीपी सरकार बन सकती है। महबूबा की बैठक से दो दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा व विधायक दल के नेता डॉ. निर्मल सिंह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि भाजपा पीडीपी के आगे बढ़ने का इंतजार कर रही है, लेकिन अभी उसने अपना विधायक दल का नेता तक नहीं चुना है।

    इस बीच, दोपहर को गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में सदस्यता अभियान को लांच करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि मैं कोई जिद्दी इंसान नहीं हूं। अगर स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद का मकसद पूरा होता है तो मुझे भाजपा के साथ जाने में कोई एतराज नहीं है। मुझे कोई फिक्र नहीं है कि लोग भाजपा के साथ सरकार बनाने के मुद्दे पर क्या कहते हैं। मुफ्ती साहब ने पार्टी के बारे में नहीं लोगों के फायदे के बारे में सोचा। मुफ्ती साहब पार्टी से ऊपर उठ गए और भाजपा के साथ सरकार बनाई। हमारी पार्टी के लोग चाहते हैं कि सरकार बननी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की प्रशंसा करते हुए महबूबा ने कहा कि मोदी ने अपने जनादेश का इस्तेमाल करते हुए दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में काम किया।