Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, 'हालात बिगाड़ कर खुश हैं महबूबा'

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 09:31 PM (IST)

    पीडीपी के 17वें स्थापना दिवस पर शिरकत कर रहीं महबूबा मुफ्ती के फोटो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उमर ने लिखा है कि कश्मीर में जो हो रहा है, उसके लिए महबूबा को कोई पछतावा नहीं है।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती राज्य के हालात बिगाड़ने के बाद अब खुश हैं। हिंसक प्रदर्शनों के बाद कश्मीर में उपजे हालात पर सरकार को घेरने में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऐसा गुरुवार को सोशल साइट ट्विटर पर लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीपी के 17वें स्थापना दिवस पर शिरकत कर रहीं महबूबा मुफ्ती के फोटो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उमर ने लिखा है कि कश्मीर में जो हो रहा है, उसके लिए महबूबा को कोई पछतावा नहीं है। कश्मीर के हालात बदतर हो चुके हैं। इसी बीच, उमर ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे पर भी टिप्पणी की है।

    उमर ने लिखा कि यह अच्छी बात है कि टीवी पर बड़े-बड़े दावों और ट्विटर पर प्रतिक्रिया जताने के बाद अब गृहमंत्री पाकिस्तान जा रहे हैं। बातचीत होती रहनी चाहिए। उमर ने पार्टी प्रवक्ता जुनैद मट्टू के कई ट्वीट गुरुवार को री-ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अपना इंटरनेट बंद होने के बाद ससुराल में इंटरनेट इस्तेमाल करने के बाद प्रशासन ने उनके रिश्तेदारों का धमकाया है कि उनके इंटरनेट पर नजर रखी जा रही है।

    केरल से चीन को टक्कर देने की तैयारी, बनेगा देश का पहला ट्रांसशिपमेंट पोर्ट

    राहुल के वार पर जेटली का पलटवार,'यूपीए के शासनकाल में थी ज्यादा महंगाई'