Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के हालात पर दिल्ली में मंथन, अब तक 65 की मौत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 01:04 PM (IST)

    घाटी में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद राज्य के बिगड़े हालात को लेकर आज गृह मंत्रालय में एक बैठक हुई।

    Hero Image

    कश्मीर, (एएनआई)। लश्कर आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य के बिगड़े हालात को लेकर मंगलवार सुबह गृह मंत्रालय में एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव और आईबी निदेशक शामिल हुए। बैठक में जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चर्चा हुई, साथ ही इस स्थिति से निपटने के उपायों पर विचार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की संख्या बढ़कर 65 हुई

    बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को घाटी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को बडगाम जिले में प्रदर्शन के दौरान चार और प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है प्रदर्शनकारियों ने सीआरपीएफ के वाहन को घेरकर उसमें आग लगाने की कोशिश की। अपने बचाव के लिए सीआरपीएफ ने फायरिंग कर दी। जिस कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए।

    इस बीच, श्रीनगर और अनंतनाग के अलावा प्रशासन ने बडगाम जिले में भी कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 64 हो गई है।

    जिंदगी की परवाह किए बिना खतरों से खेलने का शौक रखते थे शहीद प्रमोद कुमार

    कश्मीर में जवान शहीद

    सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए पांच पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल रैंक के अधिकारी व दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ का यह प्रयास उड़ी सेक्टर में लच्छीपोरा इलाके में हुआ।

    पाक को करारा जवाब, PoK के शरणार्थियों को जल्द मिलेगी 2 हजार करोड़ की मदद

    यह भी पढ़ें - अपनी बेहतरीन नेटवर्क गुणवत्ता से कंज्यूमर्स का दिल जीत रही है ये कंपनी