एम्स में खुलेंगे ध्यान और योग विभाग : हर्षवर्धन
उत्तराखंड के दौरे पर हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ध्यान और योग विभाग खोला जाएगा। उन्होंने अस्पतालों में मानवतावादी चिकित्सा अपनाने पर जोर दिया। रविवार सुबह हर्षवर्धन ने हरिद्वार के जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय के अल
हरिद्वार [जासं]। उत्तराखंड के दौरे पर हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ध्यान और योग विभाग खोला जाएगा। उन्होंने अस्पतालों में मानवतावादी चिकित्सा अपनाने पर जोर दिया।
रविवार सुबह हर्षवर्धन ने हरिद्वार के जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय के अलावा मेला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्थाओं से असंतुष्ट मंत्री ने कहा कि 2016 में होने वाले अर्धकुंभ मेले से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार मदद करने को तैयार है। इसके बाद पंतजलि योगपीठ पहुंचे हर्षवर्धन ने योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने योगपीठ में पतंजलि जड़ी-बूटी उद्यान एवं संग्रहालय का शिलान्यास किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऋषिकेश स्थित एम्स को सौ एकड़ जमीन और दी जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंजूरी दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।