मेडिकल बोर्ड लेगा मदन मित्रा पर फैसला
सारधा घोटाले में गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्रा का स्वास्थ्य परीक्षण अब मेडिकल बोर्ड करेगा। इसके लिए 26 दिसंबर को एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल बोर् ...और पढ़ें

कोलकाता। सारधा घोटाले में गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्रा का स्वास्थ्य परीक्षण अब मेडिकल बोर्ड करेगा। इसके लिए 26 दिसंबर को एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक प्रदीप मित्रा ने बताया कि बुधवार को परिवहन मंत्री मदन मित्रा के कुछ शारीरिक परीक्षण किए गए थे। अब बाकी परीक्षण होने है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मेडिकल बोर्ड कोई निर्णय लेगा। उन्होंने बताया कि मदन मित्रा ने आंखों के आगे अंधेरा होना, सीने में दर्द समेत कई परेशानियां बताई थीं। सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने उनकी कई शारीरिक जांच कराए जाने का निर्णय लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।