Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने कहा, मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं मोदी

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Sat, 13 Dec 2014 08:54 AM (IST)

    ममता बनर्जी सरकार में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी से पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी बुरी तरह भड़क गई हैं। उन्‍होंने मदन की गिरफ् ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोलाकाता। ममता बनर्जी सरकार में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुरी तरह भड़क गई हैं। उन्होंने मदन की गिरफ्तारी को गलत और असंवैधानिक बताया। ममता ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं। मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस शनिवार को प्रदर्शन करेगी। ममता ने कहा कि वह मदन मित्रा से मिलने हॉस्पीटल भी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदन मित्रा को शुक्रवार को सारधा घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया गया है। मदन परिवहन मंत्री हैं। मदन को पहले सीबीआइ ने पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई ने मित्रा को 18 नवंबर को पहला सम्मन जारी किया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण मित्रा हाजिर नहीं हो सके थे। शुक्रवार को पूछताछ के बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
    एक निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद मित्रा अस्पताल में भर्ती हो गए थे, जहां से उन्हें 26 नवंबर को छुट्टी दे दी गई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मित्रा ने घोटाले से किसी तरह का संबंध होने से इनकार करते हुए कहा था कि वह पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष किसी भी समय हाजिर होने के लिए तैयार हैं, वह सीबीआई का सहयोग करेंगे।
    मित्रा ने शारदा के कई कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने रोजगार पैदा करने के लिए समूह के संरक्षक और घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन की प्रशंसा की थी। सीबीआई ने पहले मित्रा के पूर्व निजी सहायक बापी करीम से पूछताछ की थी। गौरतलब है कि शारदा घोटाले को लेकर राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष और सृंजय बोस सहित तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता फिलहाल जेल में हैं।

    पढ़ें: सारधा के पैसे आतंकी फंड में जाने के सबूत नहीं: केंद्र सरकार