Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नमो' को पीएम बनने से रोकने को लगा देंगे पूरी ताकत: मायावती

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Feb 2014 07:37 AM (IST)

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। इसके साथ ही मायावती ने तीसरे मोर्चे को भी कमजोर मोर्चा करार देते हुए कहा कि इससे देश को फायदा नहीं होगा।

    नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। इसके साथ ही मायावती ने तीसरे मोर्चे को भी कमजोर मोर्चा करार देते हुए कहा कि इससे देश को फायदा नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने संसद भवन परिसर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। मायावती ने दावे के साथ कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मोदी को लेकर आशंकित हैं। उन्होंने कहा कि यदि मोदी जीतते हैं तो इससे देश में सांप्रदायिक ताकतों को बल मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विश्वसनीय नहीं है, क्योंकि वह कहती कुछ है और करती कुछ और है।

    पढ़ें : मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान