मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान
शाहजहांपुर : बहुजन समाज पार्टी की ओर से मुस्लिम समाज का जिला सम्मेलन तिलहर विधानसभा क्षेत्र के उनकलां एवं लोहरगवां में संपन्न हुआ। इसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि बसपा प्रत्याशी उमेद सिंह कश्यप विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक रोशनलाल वर्मा रहे।
उमेद सिंह कश्यप ने कहा कि बहन मायावती का सुशासन आज भी लोगों के दिलो दिमाग में ताजा है। सपा सरकार में कानून-व्यवस्था दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। आने वाले चुनाव में जनता बसपा के पक्ष में मतदान कर बहन मायावती को भारत का प्रधानमंत्री बनाने का सपना पूरा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ददरौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रिजवान उर्फ भोले मियां ने कहा कि मेरे परिवार का रिश्ता ऊनकलां में सैयद नाजिर मियां की मजार से जुड़ा है। तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा ने कहा कि उन्होंने तिलहर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लंबा संघर्ष किया है। कार्यक्रम में जिशान खां, नवी उल्ला खां, रमाकांत, महेश गौतम, जितेंद्र गुप्ता, नरेश राठौर, कादिर भाई, इकबाल, हामिद, हामीद रजा खां, नदीम खां आदि लोग मौजूद रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामसरन सागर ने की एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष राम रक्षपाल ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।