Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाजपेयी को भारत रत्न पर माया का समर्थन

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 10 Dec 2014 07:00 PM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी किया है। अटल को इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों की तरफ से उठ रही मांग को मायावती के समर्थन से और

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी किया है। अटल को इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों की तरफ से उठ रही मांग को मायावती के समर्थन से और ताकत मिल गई है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वाजपेयी के साथ-साथ दलित महापुरुषों को भी भारत रत्न मिलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाजपेयी को भारत रत्न की मांग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) शासन काल में कई बार उठी। संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में ही लोकसभा में तत्कालीन विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने यह मांग की थी। पिछले कई वर्षो से यह मांग जोर पकड़ रही थी।

    खासतौर से क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न का सम्मान दिए जाने के बाद यह मांग और ज्यादा जोर पकड़ गई थी, अब जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तो भाजपा के शीर्षस्थ नेता को यह सम्मान दिए जाने की उम्मीदें परवान चढ़ गई हैं।

    भाजपा के सांसद लगातार सरकार पर इस मुद्दे पर दबाव बनाए हुए हैं। भाजपा संसदीय दल की बैठकों से लेकर अनौपचारिक फोरम तक वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठती रही है। अभी मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में भी सांसदों ने यह मांग उठाई और कहा कि 25 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर ही भारत रत्न दिए जाने की आवाज बुलंद की।

    सरकार के सूत्रों ने कहा कि वाजपेयी को भारत रत्न तो मिलना तय है, लेकिन अभी समय स्पष्ट नहीं है। हालांकि, प्रबल संभावना है कि 26 जनवरी को अगले साल इस सम्मान से उन्हें नवाजा जाए।

    इसी संदर्भ में संसद परिसर में बसपा अध्यक्ष मायावती से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने के सुर से सुर मिलाया। उन्होंने कहा कि वह इस मांग का समर्थन करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि दलित महापुरुषों को भी इस सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।

    पढ़ेंः वाजपेयी को भारत रत्न के लिए बढ़ा दबाव

    सुशासन के रूप में मनेगा वाजपेयी का जन्मदिवस

    comedy show banner
    comedy show banner