भाजपा की सरकार बनी तो देशभर में होंगे दंगे: मायावती
सिखों से जमीन छीनकर गरीबों को पट्टा दिए जाने के अफवाह पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि उनकी सरकार में गरीबों को बेशक तीन-तीन एकड़ के पट्टे किए गए लेकिन वो सारी जमीन सरकारी और कृषि योग्य थी। कभी भी किसी की जमीन नहीं ली गई चाहे वो सिख हो या किसी और समाज का व्यक्ति। बसपा सुप्रीम
लखनऊ, जेएनएन। सिखों से जमीन छीनकर गरीबों को पट्टा दिए जाने के अफवाह पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि उनकी सरकार में गरीबों को बेशक तीन-तीन एकड़ के पट्टे किए गए लेकिन वो सारी जमीन सरकारी और कृषि योग्य थी। कभी भी किसी की जमीन नहीं ली गई चाहे वो सिख हो या किसी और समाज का व्यक्ति।
बसपा सुप्रीमो ने इसे विरोधियों की साजिश बताया। लखीमपुर में जनसभा के दौरान उन्होंने मंच से ऐलान किया कि अगर कोई भी ये साबित कर दे कि उनकी सरकार में एक इंच भी किसी की जमीन छीनकर किसी गरीब को दी गई तो राजनीति से सन्यास ले लेंगी। वहीं हरदोई जिले में जनसभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र में अगर भाजपा की सरकार बनी तो देश भर में गुजरात जैसे दंगे होंगे। उन्होंने कहा उनकी नीति सर्व समाज के हित में है और उनकी पार्टी कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है।
आम चुनाव से पहले बसपा के बदले अंदाज का असर गुरुवार को लखीमपुर में जनसभा के दौरान मायावती के भाषण में साफ तौर पर देखा गया। पूरे भाषण में उन्होंने कई बार अपर कास्ट के गरीबों, सिखों और मुसलमानों को साधने की कवायद की। कभी उनको आरक्षण दिए जाने के नाम पर तो कभी उनकी सुरक्षा के नाम पर उनको नजदीक लाने की कवायद दिखाई दी। बसपा प्रमुख ने अल्पसंख्यकों को आगाह किया वे बंटे तो उनकी ताकत खत्म हो जाएगी। मायावती ने विपक्षी दलों पर निशाना साधने के लिए घोषणा पत्रों को हथियार बनाया और कहा कि घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा हैं।
सरकार में आने के बाद कभी किसी ने पूरी तरह इस पर अमल किया। कोई गोधरा दंगे का आरोपी है तो कोई गुंडों की सरकार चला रहा है। इस दौरान बसपा सुप्रीमों ने प्रत्याशी का परिचय देते हुए उनको जिताने की पुरजोर अपील की।
मोदी की तरह अब मायावती ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हरदोई जिले में जनसभा में शहजादा कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भले ही घोषित नहीं किया है लेकिन वह पर्दे के पीछे से शहजादे को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। आइटीआइ मैदान में हरदोई व मिश्रिख लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कहा कि बसपा ने टिकट वितरण में हर समाज को हिस्सेदारी दी। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस को घेरा और सपा पर भी निशाना साधा। कहा कि मोदी भाजपा सरकार बनने पर देश की आर्थिक हालत सुधारने का दावा करते हैं पर जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो ऐसा क्यों नहीं कर सके। प्रदेश भाजपा प्रभारी अमित शाह के बयान की निंदा की। पूर्व मुख्यमंत्री ने देश में गरीबी और महंगाई के कांग्रेस और भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों की आर्थिक नीतियां देश को नहीं पूंजीपतियों को देखकर बनाई जाती हैं और उन्हीं को फायदा भी होता है। प्रदेश की सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि गुंडे और मवाली व भ्रष्टाचारी सरकार चला रहे हैं। सपा को दलितों का विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार बिना उनके कोटे का आरक्षण बढ़ाए 17 और जातियों को शामिल कर रही है। कहा कि बसपा ने इन जातियों की हमेशा वकालत की और केंद्र को पत्र भी लिखा था, पर उसने कोई ध्यान नहीं दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।