Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस, भाजपा के कहे में न आए जनता: मायावती

    By Edited By:
    Updated: Tue, 08 Apr 2014 10:26 PM (IST)

    नई दुनिया ब्यूरो, मुरैना। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में एक चुनावी सभा में कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना घोषणा किए हुए अपने युवराज (राहुल गांधी) को व भाजपा गोधरा में दंगे कराने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है

    नई दुनिया ब्यूरो, मुरैना। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में एक चुनावी सभा में कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना घोषणा किए हुए अपने युवराज (राहुल गांधी) को व भाजपा गोधरा में दंगे कराने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। दोनों ही देश के लिए घातक हैं। जनता इन दलों के बहकावे में आने से बचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय कार्यक्रम से करीब 48 मिनट देरी से यहां पहुंचीं मायावती ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस सरकार बनाने के बाद अपने घोषणा पत्र के आधे बिंदुओं को भी पूरा नहीं करते। बसपा घोषणा पत्र नहीं बनाती, बल्कि काम करने में विश्वास रखती है।

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में बसपा अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है। किसी भी दल से समझौता नहीं किया है। इसलिए बसपा को जिताकर केंद्र में भेजें, ताकि कोई सरकार बगैर उनकी मदद के न बने। इससे सर्वजन की समस्याओं को हल कराने में अधिक आसानी होगी।