Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल ग्रह के और करीब पहुंचा भारतीय मिशन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 01:28 PM (IST)

    भारत के महत्वाकांक्षी मंगल ग्रह मिशन को पूरा करने के लिए पिछले साल छोड़ा गये मंगल अंतरिक्ष यान ने 'लाल ग्रह' की 540 मिलियन किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    चेन्नई। भारत के महत्वाकांक्षी मंगल ग्रह मिशन को पूरा करने के लिए पिछले साल छोड़े गये मंगल अंतरिक्ष यान ने 'लाल ग्रह' की 540 मिलियन किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है। इस तरह इसने पृथ्वी से मंगल ग्रह की तकरीबन अस्सी फीसद दूरी को कवर कर लिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार 24 सितंबर तक भारतीय यान मंगल ग्रह के बहुत करीब या ग्रह पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसरो की सोशल साइट में बताया गया है कि मंगल ग्रह का भारतीय मिशन पूरा करने वाला यान और उसके सभी यंत्र फिलहाल अच्छी स्थिति में हैं। 11 जून को इसरो ने यान में आई गड़बड़ियों को दूर किया था। सितंबर में मंगल ग्रह के अत्यंत करीब पहुंचने से पहले अगस्त में संगठन की ओर से इसमें कुछ और सुधार किये जायेंगे।

    मंगल ग्रह पर दस्तक देने को 450 करोड़ रुपये के इसरो के इस अभियान के तहत विकसित मंगल मिशन यान को पिछले साल पांच नवंबर को आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा से छोड़ा गया था। अभियान को सफलता मिलने पर वैज्ञानिक समुदाय को ग्रहों पर अनुसंधान करने में बड़ी मदद मिलेगी।

    पढ़ें: मंगल के ज्वालामुखी में मौजूद था जीवन

    पढ़ें: मंगल की ओर बढ़ रहे धूमकेतु से निकल रहा ढेरों पानी