HAL के ट्रेनर एयरक्राफ्ट में बैठ मनोहर पर्रिकर ने भरी उड़ान
मनोहर पर्रिकर ने आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए ट्रेनर एयरक्राफ्ट HTT40 में बैठ उड़ान भरी। एचएएल ने इसे एक वर्ष से भी कम समय में बनाया है।
बेंगलुरू। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पिछले दस-बीस वर्षों में भारतीय फौज को जबरदस्त समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इस दौरान सुरक्षा परिदृश्य भी पूरी तरह से बदल गया है। उनकी इन चिंताओं से सरकार पूरी तरह से वाकिफ है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि हमारा पड़ोसी देश लगातार हमारे ऊपर युद्ध थोपने का प्रयास कर हमारे सामने समस्या खड़ी कर रहा है। यह बातें उन्होंने हिंदुस्तान एयरनोटिकल लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट के उद्घाटन के मौके पर कही।
ओरलैंडो में गोलीबारी के बीच भगवान बना यह भारतीय युवक, बचाई 50 की जान
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबकि एचएएल ने इस एयरक्राफ्ट को महज बारह माह से कम समय में तैयार कर देश को स्वदेशी तकनीक से निर्मित एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट तैयार करके दिया है। इस अवसर पर खुद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी इसमें बैठकर कुछ समय के लिए उड़ान भरी।
शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए भारत को यूरेनियम की आपूर्ति करेगा नामिबिया
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा भारत में बनाए गए स्वदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट HTT40 की उद्घाटन उड़ान में रक्षा मंत्री एयरक्राफ्ट के कॉकपिट में पर्रिकर थे जबकि ग्रुप कैप्टन सी सुब्रमण्यम और ग्रुप कैप्टन वेणुगोपाल ने विमान को उड़ाया। पर्रिकर ने करीब 10-15 मिनट तक बादलों से भरे आसमान में ट्रेनर एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी।
भारत में बढ़ी हैं धार्मिक सौहार्द बिगाड़नें की घटनाएं
इस मौके पर पर्रिकर ने एचएएल की टीम को बधाई देते हुए कहा, युवा टीम ने सिर्फ एक साल के छोटे से समयांतराल में इस एयरक्राफ्ट को तैयार किया और उड़ने लायक बना दिया। इस एयरक्राफ्ट में करीब 80 फीसद उपकरण स्वदेशी हैं। जबकि करीब 50 फीसद उपकरण निजी कंपनियों द्वारा तैयार किया गया है। ये एयरक्राफ्ट निजी कंपनियों और छोटे उद्यमियों के साझा प्रयास का नतीजा है। इसको मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।