Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में बढ़ी हैं धार्मिक सौहार्द बिगाड़नें की घटनाएं

    अमेरिकी सांसद का कहना है कि भारत में हाल के कुछ समय में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की घटनाओं में तेजी देखने को मिली है। इसकी वजह से गैर हिंदू अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2016 05:03 PM (IST)

    वाशिंगटन। भारत में हाल के कुछ माह में धार्मिक सौहार्द या धार्मिक सहिष्णुता को बिगाड़ने के मामलों में तेजी देखने को मिली है। अमेरिका के सांसद राॅबर्ट पी जॉर्ज ने यह बयान अपने द्वारा दिए गए एक संबोधन में दिया। उनका कहना है कि हाल के कुछ माह के दौरान इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं जिनमें भारत में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई। जाॅर्ज प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। उनके इस बयान का समर्थन करने वालाें में एक अन्य सांसद मैककॉर्मिक भी थे। उनका भी यही मानना है कि हाल के कुछ समय में इस तरह की घटनाओं में तेजी आई है। जाॅर्ज यूएस कमिशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम के पूर्व चेयरमेन भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की पीठ में अमेरिका ने घोंपा खंजर, पाक को देगा 5300 करोड़ रुपये

    टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हाल के कुछ समय में भारत में रह रहे गैर मुस्लिम समुदाय जिसमें सिख, मुस्लिम और इसाई शामिल हैंं, के साथ हिंसक घटनाओं और उन्हें परेशान करने की घटनाओं में तेजी आई है। उनके मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अभी तक इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। इनमें सीधेतौर पर हिंदु संगठन से जुड़े लोग शामिल थे। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि इस तरह के संगठनों को केंद्र की सत्ता में मौजूद भाजपा समर्थन देती रही है। यही वजह है कि हाल के कुछ समय में माहौल में टेंशन साफतौर पर दिखाई देती है।

    ब्रिटेन की महिला सांसद जो कॉक्स की एक हमले में मौत

    जॉर्ज का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के बाद भारत में रहने वाले गैर हिंदू समुदाय के लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उनका कहना था कि पिछले वर्ष ऊंची जाति के लोगों द्वारा दलितों के शोषण की घटनाएं अधिक देखने को मिली थीं। इनमें दलितों के मंदिरों में प्रवेश पर पाबंदी जैसी घटनाएं भी शामिल थीं।

    ब्रिटेन के ईयू से अलग होने की आशंका से ग्लोबल मार्किट में भूचाल