Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री पर्रीकर ने आमिर पर दिए अपने बयान को ठहराया सही

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 02:47 AM (IST)

    रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर दिए अपने बयान को बिल्‍कुल सही बताया है। उनका कहना है कि लोगों ने भी उनके बयान का समर्थन किया है।

    पणजी (पीटीआई)। फिल्म अभिनेता आमिर खान को लेकर दिए गए बयान पर विवाद के बावजूद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने अपनी बातों को सही ठहराया है। भाजपा कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं पुणे में कही गई बातों को दोहराना नहीं चाहता। यदि कोई चाहे, तो इसे फिर से यूट्यूब पर देख सकता है। लेकिन आज तक किसी आदमी ने मुझे नहीं बताया कि मैंने जो कहा, वह गलत था। इसके बदले उन्होंने मेरी बातों को सही माना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पर्रीकर ने बिना नाम लिए आमिर खान के असहिष्णुता संबंधी बयान का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था, 'एक अभिनेता ने बयान दिया कि उसकी पत्नी भारत से बाहर जाकर रहना चाहती है। इस बयान में अहंकार है।' इस पर कांग्रेस ने पर्रीकर की आलोचना की थी। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था कि नफरत कभी नहीं जीत सकती।

    गायों की मौत के मामले मेंं राजस्थान सरकार ने किए दो अधिकारी सस्पेंड

    सीरियाई सेना को मिली बड़ी कामयाबी, आइएस से मुक्त हुआ मनबिज

    बेल्जियम में चाकू से हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल, हमलावर ढेेर