Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधारण पृष्ठभूमि पर पीएम मोदी से कोई स्पर्धा नहीं : मनमोहन सिंह

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 03 Dec 2017 09:37 AM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।

    साधारण पृष्ठभूमि पर पीएम मोदी से कोई स्पर्धा नहीं : मनमोहन सिंह

    सूरत (आइएएनएस/प्रेट्र)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोग उनकी साधारण पृष्ठभूमि पर तरस खाएं। क्योंकि अपनी इस पृष्ठभूमि को लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी कोई स्पर्धा नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री से शनिवार को पूछा गया कि वह मोदी की तरह अपनी पृष्ठभूमि पर बात क्यों नहीं करते हैं? मोदी अक्सर कहा करते हैं कि बचपन में परिवार को सहारा देने के लिए गुजरात के स्टेशन पर वह चाय बेचा करते थे। उन्होंने इसी सवाल के जवाब में कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मनमोहन ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला भी किया। उन्होंने कहा कि मोदी अपने इन दोनों फैसलों की पीड़ा समझने में विफल रहे। स्थानीय कारोबारियों की एक सभा में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि जब नोटबंदी के झटके से आप उबर रहे थे तब जीएसटी आ गया। किसी से भी संपर्क नहीं किया गया और यह समझने का प्रयास भी नहीं हुआ कि आपका धंधा (कारोबार) कैसे चलेगा।

    मनमोहन ने कहा, 'आपका कारोबार विश्वास और रिश्तों पर टिका है। एक दूसरे पर भरोसा किए बगैर सूरत ढह जाएगा। आपने प्रधानमंत्री और उनके अच्छे दिन के वादे में भरोसा किया था। आज उम्मीद के ये सपने झूठ में बदल गए हैं।'

    यह भी पढ़ें: आर्थिक सुस्ती से उबरने की बात मानना जल्दबाजी : मनमोहन

    यह भी पढ़ें: बराक ओबामा ने बताया, मोदी-मनमोहन विश्व के साहसी नेता