Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बराक ओबामा ने बताया, मोदी-मनमोहन विश्व के साहसी नेता

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 01 Dec 2017 04:55 PM (IST)

    ओबामा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास भारत के लिए एक विजन है और वो नौकरशाही का आधुनिकीकरण कर रहे हैं।

    बराक ओबामा ने बताया, मोदी-मनमोहन विश्व के साहसी नेता

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की खुलकर तारीफ की है। ओबामा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास भारत के लिए एक विजन है और वो नौकरशाही का आधुनिकीकरण कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने कहा कि दोनों देशों की जनता के संपर्क से भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत हुए हैं। ओबामा ने यह भी बताया कि वो अमेरिकी के ऐसे इकलौते राष्ट्रपति थे जो दो बार भारत की यात्रा पर आए थे।

    मोदी और मनमोहन के साथ अपने संबंधों पर बात करते हुए ओबामा ने कहा "मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वैश्विक समस्याओं को हल करने के लिए राजनीतिक साहस दिखाया।" ओबामा ने बताया कि वो मोदी को पसंद करते हैं। वहीं मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए ओबामा ने कहा कि उन्होंने आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव रखी। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को उदार बनाया।

    ओबामा ने पेरिस जलवायु समझौते के लिए मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस समझौते के दौरान मोदी हमारे प्रमुख भागीदार रहे। मोदी ने पेरिस जलवायु समझौता कराया और इसके लिए साहस की जरूरत थी। 

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से बोले ओबामा, धर्म के आधार पर न हो किसी देश में भेदभाव