पीएम ने वॉर रूम में की सुरक्षा की समीक्षा
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार चीन, बांग्लादेश व पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर सैन्य तैयारियों की समीक्षा की। रक्षा मंत्रालय के वार रूम में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ पूर्वी तथा पश्चिमी सेक्टर में हिफाजत के इंतजामों का जायजा लिया। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख समेत वरिष्ठ अधिकारियों की साउथ ब्

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार चीन, बांग्लादेश व पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर सैन्य तैयारियों की समीक्षा की। रक्षा मंत्रालय के वार रूम में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ पूर्वी तथा पश्चिमी सेक्टर में हिफाजत के इंतजामों का जायजा लिया।
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख समेत वरिष्ठ अधिकारियों की साउथ ब्लॉक के सैन्य अभियान महानिदेशालय स्थित वॉर रूम में बैठक ली। मौजूदा सुरक्षा खतरों और उनके खिलाफ सीमा पर की गई तैयारियों पर रिपोर्ट प्रधानमंत्री को दी गई। महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से ब्रीफिंग तो लेते रहते हैं लेकिन सामान्यतया वार रूम में बैठक के लिए रक्षा मंत्रालय नहीं आते। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भी इसी तरह की बैठक वार रूम में ली थी।
पढ़ें: भारत के भविष्य की चिंता न करें प्रवासी भारतीय: मनमोहन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की बैठक से पहले बीते सप्ताह ही सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह सीमा के पूर्वी सेक्टर का जायजा लेकर लौटे हैं। सेनाध्यक्ष ने चार जनवरी को पूर्वोत्तर के जाखमा में पूर्वी सेक्टर पर तैनात आला कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थितियों की समीक्षा की थी। उल्लेखनीय है कि अगले कुछ महीनों में भारत में होने वाले आम चुनावों के बीच जहां सीमा पर घुसपैठ व आतंकी गतिविधियां बढ़ने की आशंका है वहीं अफगानिस्तान से जुलाई 2014 से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय फौजों की वापसी के साथ ही बांग्लादेश में कंट्टरपंथी गुटों पर हो रही कार्रवाई के मद्देनजर सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की सेना की लगातार जारी घुसपैठ का सिलसिला भी चिंता का सबब बना हुआ है। अक्टूबर 2013 में प्रधानमंत्री के चीन दौरे में दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने और तनाव की किसी संभावित घटना को टालने के लिए नए सहयोग समझौते पर भी दस्तखत किए थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।