Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनमोहन सिंह देश को बताएं कोयला घोटाले का सचः स्वामी

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jan 2015 04:28 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि पूर्व प्रधनामंत्री डॉ मनमोहन सिंह की छवि इमानदार नेता की रही है। देश की भलाई के लिए उन्हें कोयला घोटाले का सच बताना चाहिए, क्योंकि जिस समय कोयला घोटाला हुआ था। उस समय कोयला मंत्रालय का चार्ज उनके

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि पूर्व प्रधनामंत्री डॉ मनमोहन सिंह की छवि इमानदार नेता की रही है। देश की भलाई के लिए उन्हें कोयला घोटाले का सच बताना चाहिए, क्योंकि जिस समय कोयला घोटाला हुआ था। उस समय कोयला मंत्रालय का चार्ज उनके ही पास था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में हिंडाल्को से जुड़े एक मामले में सीबीआइ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से दो-तीन दिन पहले गहन पूछताछ की। हालांकि दोनों ही पक्षों ने इस बात की पुष्टि नहीं की।

    सीबीआइ की प्रवक्ता कंचन प्रसाद और पूर्व प्रधानमंत्री के सहायक से इस बारे में पूछे जाने पर इसकी पुष्टि करने से इंकार कर दिया। हालांकि जानकार सूत्रों के अनुसार अदालती फरमान के चलते सीबीआइ अधिकारियों के एक दल ने तीन दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री के निवास पर उनसे गहन पूछताछ की।

    सूत्रों का कहना है कि मनमोहन सिंह से ये तफ्तीश उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के पीएमओ को 7 मई 2005 और 17 जून 2005 को लिखे पत्रों के सिलसिले में हुई है।

    पढ़ेंः कोयला घोटालाः सीबीआइ ने की मनमोहन से पूछताछ