Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा स्‍वराज से एक और मदद की गुहार, शख्‍स ने कहा- मेरी पत्‍नी को बचा लो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 10 Jul 2017 10:18 AM (IST)

    पीड़ित महिला हैदराबाद की रहने वाली है और वह सऊदी अरब में काम करती है। पति ने सुषमा स्‍वराज और केंद्र सरकार से मदद मांगी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुषमा स्‍वराज से एक और मदद की गुहार, शख्‍स ने कहा- मेरी पत्‍नी को बचा लो

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से एक और शख्‍स से मदद की गुहार लगाई है। वो भी अपने लिए नहीं बल्कि अपनी पत्‍नी को बचाने के लिए मदद मांगी है, जिसे सऊदी अरब में प्रताड़ित किया जा रहा है। माचा रवि नामक शख्‍स ने बताया कि उसकी पत्‍नी जो सऊदी अरब में काम करती है, उसे वहां परेशान किया जा रहा है। उसे चार दिनों के लिए एक बाथरूम में भी बंद कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित महिला हैदराबाद की रहने वाली है। पति ने सुषमा स्‍वराज और केंद्र सरकार से उसे स्‍वदेश लौटने में मदद करने की अपील की है। रवि ने कहा, मैंने सुषमा स्‍वराज और केंद्र सरकार से अपनी पत्‍नी को बचाने और उसे वापस भारत लाने का अनुरोध किया है।

    आपको बता दें कि सुषमा स्‍वराज विदेश्‍ाों में रह रहे भारतीयों की मदद को हमेशा तत्‍पर रहती हैं। दूसरे देशों के नागरिक भी उनसे ट्विटर के माध्‍यम से मदद की गुहार लगाते रहते हैं। अभी एक पाकिस्‍तानी महिला जो कैंसर से जूझ रही है, उसने भारत के लिए मेडिकल वीजा दिलाने में मदद मांगी है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला ने सुषमा स्वराज से किया जिंदगी बचाने का अनुरोध