बेड रेस्ट के दौरान 'क्राइम पेट्रोल' देख रची अपहरण की साजिश, फिर की हत्या
पुलिस ने हत्या के आरोप में नरेंद्र सिंह व मुकेश को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। राजस्थान में सांचैर के गांव हाडेचा में कुछ समय पहले भावेश नाम के किशोर की अपहरण कर फिरौती मांगने और फिर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक ने बेड रेस्ट के दौरान सीरियल क्राइम पेट्रोल देखा और दूसरे युवक के साथ मिल कर इस पूरे मामले को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपहरण के दिन ही भावेश की निर्ममता से हत्या कर दी थी। फर्जी आईडी से ली गई सिम के उपयोग से आरोपी पकड़ में आ गए।
पुलिस ने हत्या के आरोप में नरेंद्र सिंह व मुकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र का गत दिसंबर में ऑपरेशन हुआ था। वह बेड रेस्ट पर था। इसी दौरान उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा और इसे देख कर उसने किसी का अपहरण कर पैसे वसूलने का योजना बनाई। नरेंद्र ने यह बात मुकेश मोची को बताई। मुकेश इसके लिए तैयार हो गया।
इसी बीच अप्रैल में ताराचंद जैन का बेटा भावेश छुट्टियों में हाडेचा गांव आया। मुकेश व नरेंद्र इसके पड़ोसी थे। दोनों ने भावेश का अपहरण करने की योजना बनाई। दोनों 5 मई को रात 8 बजे भावेश को घुमाने के बहाने मोटरसाइकिल पर गांव के बाहर माताजी के मंदिर ले गए। यहां दोनों ने भावेश की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को एक खेत के पास रेत में गाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने भावेश के फोन से तारांचद को भावेश के उनके कब्जे में होने की बात कही तथा 5 लाख रुपए फिरौती मांगी।
ये भी पढ़ेंः भाभी से था इश्क, विरोध पर पति ने बना लिया रास्ते से हटाने का प्लान...
इस काम को अंजाम देने के लिए दोनों ने फर्जी आईडी से सिम खरीदी थी। इसी सिम का उपयोग कर उन्होंने ताराचंद को धमकी दी थी। दोनों ने इसी सिम के जरिए एक कम्पाउंडर और एक सुनार को धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे थे। दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने सिम के आधार पर लोकेशन ट्रेस की तो नरेंद्र के पास यह सिम होने का पता चला। इस पर पुलिस ने नरेंद्र से पूछताछ की तो उसने धमकी देने और भावेश के अपहरण व हत्या की भी बात स्वीकार ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।