भाभी से था इश्क, विरोध पर पति ने बना लिया रास्ते से हटाने का प्लान...
पति का जेठानी से रिश्ता था। इससे खिन्न होकर उसने बार-बार समझाया। पति रास्ते पर तो आया नहीं, उल्टे प्लान उसे ही रास्ते से हटाने का बना लिया। इस प्लानिंग में जेठानी भी शामिल थी।
वैशाली [जेएनएन]। पति का जेठानी से रिश्ता था। इससे खिन्न होकर उसने बार-बार समझाया। पति रास्ते पर तो आया नहीं, उल्टे प्लान उसे ही रास्ते से हटाने का बना लिया। इस प्लानिंग में जेठानी भी शामिल थी।
घर वाली जब सो गई तो प्लानिंग के मुताबिक पति और जेठानी ने एसिड डालकर उसे जलाने की कोशिश की। एसिड डाले जाने से बुरी तरह जख्मी महिला अब सदर अस्पताल में मौत से जूझ रही है।
पीडि़त महिला गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना खुर्द गांव निवासी लालबाबू ङ्क्षसह की पत्नी है। घायलावस्था में उसने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक उसके पति का अवैध संबंध अपनी मंझली भाभी से है। जब से जानकारी मिली वह इसका विरोध कर रही है।मुंह बंद रखने के लिए उसकी कई बार पिटाई हुई पर वह नहीं मानी तो पति और जेठानी ने मिलकर उसे रास्ते से ही हटाने का प्लान बना लिया।
रविवार रात फिर इसी बात को लेकर पति से झड़प हुई तो पति लालबाबू ङ्क्षसह व जेठानी ने उसके शरीर पर एसिड डालकर हत्या की कोशिश की। चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण जुटे तथा उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। दोनों के तीन बच्चे हैं और उनकी शादी को 15 साल से अधिक हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।