Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लाभाषियों को हाथ लगाया तो दिल्ली हिला दूंगी: ममता

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 May 2014 10:27 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा बांग्लादेशियोंको वापस भेजने के बयान पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि बंगाल के लोगों को हाथ लगाया तो दिल्ली हिला दूंगी। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य के निवासी हिंदू, मुस्लिम

    जासं, नदिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा बांग्लादेशियोंको वापस भेजने के बयान पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि बंगाल के लोगों को हाथ लगाया तो दिल्ली हिला दूंगी।

    पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य के निवासी हिंदू, मुस्लिम, पारसी, ईसाई या बांग्लादेशी को यदि परेशान किया गया तो तृणमूल दिल्ली को हिला देगी। आजादी से पहले भारत, पाकिस्तान व बांग्लादेश यूनाइटेड भारत था। बांग्लाभाषियों को वापस भेजने जैसी विभाजन पैदा करने वाली बात तृणमूल सरकार बरदाश्त नहीं करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृणमूल प्रमुख ने कहा कि किसी पार्टी के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार पद कोई पद नहीं होता और नरेंद्र मोदी उस पद की दावेदारी पेश कर इस देश के नागरिकों को बाहर भेजने की बात कह रहे हैं।

    उन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं है कि पहले यह देश यूनाइटेड भारत था। देश के शीर्ष पद पर बैठने का सपना देखने वाला व्यक्ति ही इस तरह विभाजन की बात करेगा तो देश की एकता खतरे में पड़ जाएगी।

    पढ़ें: पेंटिंग्स विवाद में चौतरफा घिरी ममता