Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंटिंग्स विवाद में चौतरफा घिरीं ममता

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Apr 2014 02:04 AM (IST)

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा तृणमूल प्रमुख की पेंटिंग बिक्री के आरोपों पर ममता बनर्जी चौतरफा घिर गई हैं। मंगलवार को माकपा व कांग्रेस ने भी पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए करीब दो करोड़ रुपये में बिकी पेंटिंग्स का सच सामने लाने की मांग की। सारधा कांड को ल

    कोलकाता [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा तृणमूल प्रमुख की पेंटिंग बिक्री के आरोपों पर ममता बनर्जी चौतरफा घिर गई हैं। मंगलवार को माकपा व कांग्रेस ने भी पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए करीब दो करोड़ रुपये में बिकी पेंटिंग्स का सच सामने लाने की मांग की। सारधा कांड को लेकर पहले ही विपक्षियों के निशाने पर रही बंगाल सरकार मोदी के इस नए आरोप पर घिरती नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत मिश्रा ने पेंटिंग बिक्री और तृणमूल के पार्टी फंड में रुपये को लेकर सवाल उठाया। पूर्व मेदिनीपुर जिले के मैना में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि यदि सारधा कांड के सरगना सुदीप्त सेन ने ममता बनर्जी की पेंटिंग नहीं खरीदी तो पार्टी फंड में मोटी रकम मुख्यमंत्री ने कहां से जमा कराई? इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री को सारधा कांड की सीबीआइ जांच कराने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि ममता में हिम्मत है तो लाखों गरीबों को धोखा देने वाले इस मामले की सीबीआइ जांच करानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की विफलता से ही बंगाल में भाजपा की लहर है।

    माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री गौतम देव ने आरोप लगाया कि पेंटिंग्स बिक्री से आय व तृणमूल की ओर से आयकर विभाग में दाखिल रिटर्न की राशि में जमीन-आसमान का अंतर है। ममता के डीएनए में ही झूठ है। इसके अलावा सारधा कांड में गिरफ्तार तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि सुदीप्त सेन ने पेंटिंग्स खरीद को लेकर मुझसे जो कहा वो बात सामने नहीं आई है। ममता सारधा कांड के आरोपियों को बचा रही हैं।

    विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए तृणमूल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि माकपा-भाजपा-कांग्रेस मिलकर मुख्यमंत्री को बदनाम कर रहे हैं। यदि एक बाप के बेटे हैं तो मोदी व गौतम देव प्रमाणित करें कि पेंटिंग्स 1.80 करोड़ में बिकी है। वे ऐसा कर दें तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा नहीं तो मोदी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी छोड़ दें। पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने भी कहा कि यदि विपक्ष आरोप साबित कर दे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने तृणमूल नेताओं को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने मोदी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया तो भाजपा भी उन पर ऐसा ही करेगी। मामले पर ममता श्वेत-पत्र जारी करें।

    'मोदी पीएम बने तो देश जल उठेगा। नमो सोचते हैं कि वे अकेले शेर हैं, लेकिन मायावती, मुलायम व जयललिता भी शेर हैं।' -ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल

    'तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं पर बंगाल के 24 परगना जिले के संदेशखाली, हावड़ा के पंचाला, आसनसोल व मिदनापुर दंगों के आरोप हैं।' -मीनाक्षी लेखी, भाजपा प्रवक्ता