मुलाकात से पहले मोदी पर बरसीं ममता
तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नौ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रही हैं। इससे पहले सोमवार को उन्होंने ...और पढ़ें

कोलकाता, जागरण ब्यूरो। तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नौ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रही हैं। इससे पहले सोमवार को उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
कोलकाता के तपसिया में 'पिस वर्ल्ड' के उद्घाटन मौके पर उन्होंने केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें बंगाल को कोई पैकेज नहीं दिया है। केंद्र सरकार से कभी कुछ नहीं मांगा है सिर्फ इतना कहा है कि वह जो रुपये काट रहा है उसे नहीं काटे।
ममता बनर्जी ने कहा कि पहले जो टैक्स का 61.8 फीसद मिलता था वह अभी 62 फीसद हुआ है और जिसका कोई मतलब नहीं है। हम पैकेज नहीं मांग रहे हैं। सीएम आठ मार्च को दिल्ली रवाना होंगी। खबर है कि पीएमओ ने नौ मार्च को प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय दिया है।
राजनीतिज्ञों का मानना है कि इस बैठक का बंगाल की राजनीति पर प्रभाव जरूर पड़ेगा। केंद्र की सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक मुख्यमंत्री ने कभी भी प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं की है, उन्होंने पीएम को शुभकामनाएं भी नहीं भेजी थी। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम के साथ बैठक कर चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।