Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में ममता का जादू बरकरार

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 17 Feb 2015 09:01 AM (IST)

    राजनीतिक विवादों और सारधा चिटफंड घोटाले में अपने नेताओं का नाम आने के बावजूद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार रहा। प्रदेश की लोकसभा व विधानसभा की एक-एक सीट पर हुए उप चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली । राजनीतिक विवादों और सारधा चिटफंड घोटाले में अपने नेताओं का नाम आने के बावजूद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार रहा। प्रदेश की लोकसभा व विधानसभा की एक-एक सीट पर हुए उप चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की। हालांकि भाजपा ने दोनों ही सीटों पर अपनी जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज कराई और वोट प्रतिशत में भारी इजाफा किया। बंगाल के अलावा तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, गोवा व अरुणाचल प्रदेश में हुए उप चुनाव में भी सत्ताधारी दलों ने बाजी मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल की बनगांव लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ममताबाला ठाकुर व कृष्णगंज विधानसभा सीट से तृणमूल के ही सत्यजीत विश्वास ने विजय हासिल की। ममताबाला ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के देवेश दास को दो लाख 11 हजार 794 वोटों से हराया। यहां तीसरे नंबर पर रहे भाजपा उम्मीदवार सुब्रत ठाकुर को तीन लाख 14 हजार 119 वोट मिले, जो माकपा प्रत्याशी से महज 14 हजार वोट कम थे। कृष्णगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल के सत्यजीत ने भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र राय को 37 हजार 33 वोटों से हराया। बनगांव सीट पर 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 19.21 फीसद वोट मिले थे, जो उप चुनाव में बढ़कर 25.17 प्रतिशत हो गई। जबकि कृष्णगंज विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में 14 फीसद वोट पाने वाली भाजपा ने इस बार 29.27 फीसद मत हासिल किए।

    ------------------

    तिरुपति सीट टीडीपी को

    ------------------

    आंध्रप्रदेश की तिरुपति विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में सत्तारूढ़ तेलुगुदेशम पार्टी की प्रत्याशी एम सुगुना रेड्डी को एक लाख वोट से जीत मिली। यह सीट उनके पति एम वेंकटरमना की मौत के बाद खाली हो गई थी।

    ----------------

    अरुणाचल में जीती कांग्रेस

    ----------------

    अरुणाचल प्रदेश की लिरोमोबा विधानसभा सीट कांग्रेस ने बरकरार रखी। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी न्यामार करबाक विजयी रहे। उन्होंने मात्र 119 वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया।

    -----------------

    गोवा में भाजपा जीती

    -----------------

    पणजी विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के सिद्धार्थ कुनकोलिंकर ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र फरताडो को 5,368 वोटों से हराया। यह सीट रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी।

    -----------------

    तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक जीती

    -------------------

    तमिलनाडु की श्रीरंगम विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के वलारमाथी ने जीत हासिल की। यह सीट भ्रष्टाचार के आरोप में जयललिता को दोषी ठहराए जाने के बाद रिक्त हुई थी। उन्होंने द्रमुक प्रत्याशी एन आनंद को 52 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।

    -----------------