Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली ने ममता को याद दिलाई लक्ष्मण रेखा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 10 May 2014 08:34 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी को जेल भेजने की ममता बनर्जी की धमकी के बाद पलटवार करते हुए भाजपा ने उन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की खातिर बार-बार 'लक्ष्मण रेखा' पार करने ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी को जेल भेजने की ममता बनर्जी की धमकी के बाद पलटवार करते हुए भाजपा ने उन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की खातिर बार-बार 'लक्ष्मण रेखा' पार करने का आरोप लगाया है। अरुण जेटली ने अपनी चुनाव डायरी में लिखा है कि ममता को पश्चिम बंगाल की सत्ता तक पहुंचाने वाले 15 फीसदी भद्रजन का वोट भाजपा की ओर खिसकने का डर सता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के खिलाफ ममता की अभद्र भाषा की असली वजह बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि दीदी इतना गुस्सा और चिंतित क्यों हैं? कांग्रेस और वामदल तो केंद्र में सरकार बनाने नहीं जा रहे हैं। दरअसल, समस्या दिल्ली नहीं है, पश्चिम बंगाल है। जेटली के अनुसार 'उन्हें खौफ है कि विकास की चाहत में उन्हें सत्ता में लाने वाला वोट इस बार भाजपा की तरफ खिसक सकता है।'

    उन्होंने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे। उत्तर प्रदेश के बाद भाजपा का सबसे अधिक वोट शेयर प. बंगाल में बढ़ने की संभावना है।

    जेटली ने उम्मीद जताई कि विकास की चाहत रखने वाला यह 15 प्रतिशत वोट भाजपा की तरफ आ सकता है। ऐसे में तृणमूल नेता तीन तरह के मतदाताओं को सहेजने की कोशिश कर रही हैं। इनमें एक तृणमूल के परंपरागत समर्थक, दूसरे वामदल से तृणमूल में आए 'गुंडे' और तीसरे बांग्लादेश से आए घुसपैठिए हैं। यही कारण है कि दीदी घुसपैठ को जायज ठहरा रही हैं और मोदी को गाली दे रही हैं।

    पढ़ें: जहां कर दिया था मोदी को मना, वहां राहुल को रोड शो की इजाजत क्यों? : जेटली

    जेटली ने खोली निर्वाचन अधिकारी की पोल