Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगूर के किसानों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया चेक

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 05:05 PM (IST)

    ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के सिंगूर में असंतुष्ट किसानों के बीच आज मुआवजे के तौर पर 800 चेक बाटें। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के सिंगूर में असंतुष्ट किसानों के बीच आज मुआवजे के तौर पर 800 चेक बाटें। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर कहा गया है कि इस दौरान ममता बनर्जी 9,117 लोगों को मालिकाना हक सौंपेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर के शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तब टाटा मोटर्स की नैनो परियोजना शुरू किए जाने के लिए वाम मोर्चा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अवैध थी और उसने राज्य प्रशासन से 997.17 एकड़ की पूरी भूमि उसके मालिकों को लौटाने को कहा है। राज्य प्रशासन ने इस संबंध में हवाई सर्वेक्षण के लिए जीपीएस सैटेलाइट मैपिंग का इस्तेमाल किया है। कोर्ट ने 10 सप्ताह में भूमि का सर्वेक्षण कराने और 12 सप्ताह के अंदर भूमि लौटाने की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। बनर्जी ने कहा, 'पिछले 10 दिनों में भूमि सर्वेक्षण कार्य में अच्छी तेजी आई है।'

    सिंगुर के 9117 किसानों को कल दिए जाएंगे दस्तावेज : ममता

    वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में बनर्जी और उनकी पार्टी ने सिंगूर में उन 2200 किसानों से जुड़ी 400 एकड़ भूमि लौटाने की मांग की थी, जिन्होंने अपनी भूमि के बदले टाटा मोटर्स से मुआवजा स्वीकार नहीं किया था। 13,000 परियोजना प्रभावित किसानों में से 2200 ने मुआवजे के चेक स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि भूमि वितरण में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि भूमि के रिकॉर्ड सरकार के पास उपलब्ध हैं।