सिंगूर के किसानों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया चेक
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के सिंगूर में असंतुष्ट किसानों के बीच आज मुआवजे के तौर पर 800 चेक बाटें। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के सिंगूर में असंतुष्ट किसानों के बीच आज मुआवजे के तौर पर 800 चेक बाटें। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर कहा गया है कि इस दौरान ममता बनर्जी 9,117 लोगों को मालिकाना हक सौंपेंगी।
सितंबर के शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तब टाटा मोटर्स की नैनो परियोजना शुरू किए जाने के लिए वाम मोर्चा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अवैध थी और उसने राज्य प्रशासन से 997.17 एकड़ की पूरी भूमि उसके मालिकों को लौटाने को कहा है। राज्य प्रशासन ने इस संबंध में हवाई सर्वेक्षण के लिए जीपीएस सैटेलाइट मैपिंग का इस्तेमाल किया है। कोर्ट ने 10 सप्ताह में भूमि का सर्वेक्षण कराने और 12 सप्ताह के अंदर भूमि लौटाने की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। बनर्जी ने कहा, 'पिछले 10 दिनों में भूमि सर्वेक्षण कार्य में अच्छी तेजी आई है।'
सिंगुर के 9117 किसानों को कल दिए जाएंगे दस्तावेज : ममता
वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में बनर्जी और उनकी पार्टी ने सिंगूर में उन 2200 किसानों से जुड़ी 400 एकड़ भूमि लौटाने की मांग की थी, जिन्होंने अपनी भूमि के बदले टाटा मोटर्स से मुआवजा स्वीकार नहीं किया था। 13,000 परियोजना प्रभावित किसानों में से 2200 ने मुआवजे के चेक स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि भूमि वितरण में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि भूमि के रिकॉर्ड सरकार के पास उपलब्ध हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।