Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने मोदी को मूर्ख, गधा बताया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 09 May 2014 07:05 AM (IST)

    बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें मूर्ख और गधा बताया। जनसभा में कुछ कागज दिखाते हुए दावा किया कि मोदी फॉर पीएम के लिए अवैध रूप से धन उगाही हो रही है। ये गैरकानूनी है और वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी। उन्होंने कहा कि मोदी से सिर्फ मुसलमान ही नहीं महिलाएं भी डरती हैं।

    कोलकाता [जागरण ब्यूरो]। बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें मूर्ख और गधा बताया। जनसभा में कुछ कागज दिखाते हुए दावा किया कि मोदी फॉर पीएम के लिए अवैध रूप से धन उगाही हो रही है। ये गैरकानूनी है और वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी। उन्होंने कहा कि मोदी से सिर्फ मुसलमान ही नहीं महिलाएं भी डरती हैं। वे गुरुवार को उत्तर चौबीस परगना जिले के बैरकपुर व दमदम के पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकार के चलते मोदी बंगाल में सभा कर पाए हैं। यदि मैं चाहती तो उन्हें एयरपोर्ट पर विमान से भी नहीं उतरने देती। बंगाली-गैर बंगाली व हिंदू-मुसलमान को बांट कर दंगा करने की छूट किसी को नहीं है। बंगाल के किसी भी आदमी को बाहर करने का अधिकार मोदी को किसने दिया? इससे पहले बुधवार रात कोलकाता के बेहाला में आयोजित सभा में ममता ने कहा कि मोदी अपनी पूंछ में आग लगाए घूमते हैं, जहां जाते हैं आग लगाते हैं। उन्होंने बंगाली भाषा में कहा कि नमो भोंडा [मूर्ख] व गधा है। उन्होंने बंगाल के एक पात्र की तर्ज पर मोदी को हरिदास पाल [नकारा व्यक्ति] करार दिया। ममता इससे पहले मोदी को शैतान और खतरनाक इंसान भी बता चुकी हैं।

    पिछड़ी जाति के नहीं हैं नरेंद्र मोदी: कांग्रेस