Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदा हिंसा पर गरमाई राजनीति, भाजपा ने ममता के दावे को बताया गलत

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2016 05:21 PM (IST)

    भाजपा ने ममता को झूठा बताते हुए कहा है कि वह जो कह रही हैं सच नहीं है।

    कोलकाता। मालदा के कालियाचक में हुई हिंसा की घटना के सांप्रदायिक न होने के बयान के बाद रविवार को भाजपा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमला बोला है। भाजपा ने ममता को झूठा बताते हुए कहा है कि वह जो कह रही हैं सच नहीं है।
    भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि पार्टी के लोग अपने गुंडों के बलबूते पर सभी सबूतों को मिटाने में लगे हुए हैं। उन्होंने टीएमसी पर सीमा पार से ड्रग तस्करी और जाली नोट के धंधे में लिप्त होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कालियाचक मामले में एक कमेटी का गठन किया है जिसमें एसएस अहलूवालिया, भूपेंद्र यादव और वीडी राम शामिल हैं। यह सभी सोमवार को घटना की जानकारी लेने के लिए मालदा जाएंगे।
    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कालियाचक की घटना को सांप्रदायिक हिंसा मानने से इन्कार कर दिया था। उन्होंने कहा कि वहां किसी तरह की सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई है, बल्कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हुआ था। घटना के छह दिनों तक मामले पर कुछ नहीं बोलने के बाद शनिवार को ममता ने ग्लोबल बिजनेस समिट के आखिरी दिन संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल पर कहा कि वहां किसी तरह की सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है।
    मालदा में दो लाख लोगों ने एकत्रित होकर कालियाचक थाने में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी। कई वाहनों को फूंक दिया गया था। कई दुकानें लूट ली गई थीं। दो दिन पहले कालियाचक थाने के 17 पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों का तबादला कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें