Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की इमारत में लगी आग काबू, एक दमकलकर्मी की मौत, 20 घायल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 06:27 PM (IST)

    मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित 22 मंजिला एक व्यवसायिक इमारत में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। जिसे शाम करीब चार बजे तक काबू किया जा सका। इस बीच राहत कार्य में लगे एक दमकलकर्मी की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। इमारत में दमकलकर्मियों सहित करीब 30 लोग फंसे हुए थे जिन्हें कोस्टगार्ड के हेलीकाप्टर की मदद से निकाला गया।

    Hero Image

    मुंबई। मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित 22 मंजिला एक व्यवसायिक इमारत में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। जिसे शाम करीब चार बजे तक काबू किया जा सका। इस बीच राहत कार्य में लगे एक दमकलकर्मी की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। इमारत में दमकलकर्मियों सहित करीब 30 लोग फंसे हुए थे जिन्हें कोस्टगार्ड के हेलीकाप्टर की मदद से निकाला गया। जिस इमारत में आग लगी है, उसमें बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन का भी कार्यालय है। आग की सूचना के बाद रितिक मौके पर भी पहुंचे थे। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां लगाई गई थीं। इस आग में इमारत की दो मंजिलें पूरी तरह खाक हो गई। नुकसान का आकलन चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग इतनी भयंकर थी कि रह-रह कर भभक रही थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग अंधेरी लिंक रोड स्थित लोटस बिजनेस पार्क के 21वें माले पर सुबह करीब 10.10 बजे लगी। आग बहुत ही भयावह थी, जो बाद में दूसरे फ्लोर में भी फैल गई। उन्होंने बताया कि जब सुबह 11 बजे के पास कॉल आई तो उन्हें लगा कि आग ग्रेड वन की श्रेणी की है, इसलिए उन्होंने बस चार ही फायर ब्रिगेड भेजे, लेकिन आग की गंभीरता पता चलने के बाद दमकल की और गाड़ियां भेजी गईं। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि 20 वें फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट था, जिसकी वजह से ही आग लगी। हालांकि अब तक सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

    पढ़ें : राष्ट्रीय खबरों के लिए क्लिक करें

    पढ़ें : कोयला घोटाले से संबंधित खबर